सिवाना(बाड़मेर).दुनिया भर में डॉक्टर कोरोना वायरस से संंक्रमित मरीजों का इलाज करने में जुटे हुए है. डॉक्टरों की टीमों हर संभव प्रयास कर कोराना जैसी भयंकर महामारी के दौर में जनता को चिकित्सा सुविधाएं देने के प्रयास कर रही है. इस बीच बाड़मेर के सिवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर शिवदत्त बोड़ा और उनकी टीम ने ट्रैक्टर पर सवार होकर दुर्गम और रेतीले रास्तों से गांव की ढाणियों और खेत-कुआं पर बाहरी राज्यों से आये लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने पहुंची.
सिवाना ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार शर्मा के निर्देशन पर बाहर से आए अन्य राज्यों के लोगों की स्कैनिंग हेतु रैपिड रिस्पांस टीम (त्वरित प्रतिक्रिया) स्कैनिंग की जा रही है. जिसमें कुछ मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित परेशानी होने पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के निर्देशों पर सिवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. शिवदत्त बोड़ा और उनकी टीम गांव में पहुंचकर दुर्गम और रेतिले रास्तों से ट्रैक्टर की मदद से मरीजों तक पहुंचे.