राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में कोरोना पॉजिटिव युवक की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगालने में जुटी टीम, 20 से ज्यादा लिए जाएंगे सैंपल - कोरोना पॉजिटिव की कांटेक्ट हिस्ट्री

बाड़मेर में एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव युवक मिला हैं. जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट हैं. ऐसे में प्रशासन युवक की कांटेक्ट हिस्ट्री बनाई जा रही है. पहली लाइन के अनुसार करीबन 20 से अधिक लोग युवक के संपर्क में आए हैं. जिनके मंगलवार को सैंपल लिए जाएंगे.

कोरोना पॉजिटिव की कांटेक्ट हिस्ट्री, Corona positive's contact history
युवक की कांटेक्ट हिस्ट्री बनाने में जुटी टीम

By

Published : May 5, 2020, 8:26 PM IST

बाड़मेर.लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत में ही बाड़मेर में कोरोना ने एक बार फिर से अपनी दस्तक दे दी है. जिसके बाद से चिकित्सा विभाग और प्रशासन अलर्ट हो गया है. चिकित्सा विभाग की टीम बाड़मेर के बायतु के भोजासर में आए कोरोना पॉजिटिव युवक की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री बना रही है. जिसमें पहली लाइन में करीबन 20 से अधिक लोग, युवक के संपर्क में आए हैं. जिनके मंगलवार को चिकित्सा विभाग की टीम सैंपल लेगी.

बाड़मेर में कोरोना पॉजिटिव युवक की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगालने में जुटी टीम

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि बाड़मेर में अब तक कोरोना की स्थिति कंट्रोल में है. वहीं लॉकडाउन 3.0 में कुछ रियायत दी गई है. जिससे लोगों का आवागमन बढ़ गया हैं. ऐसे में लोगों को ओर सतर्क रहने की जरूरत है. जिससे हम लोग कोरोना से बच सकें.

पढ़ेंःकोटा से बिहार के लिए विशेष ट्रेन से रवाना हुए 1248 स्टूडेंट्स, कल सुबह 8 बजे पहुंचेंगे कटिहार

वहीं उन्होंने बताया कि बाड़मेर में अब तक 3 कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं. तीसरा केस बायतु के भोजसर गांव में एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसका जोधपुर में इलाज चल रहा है. वहीं गांव में कर्फ्यू लगा हुआ है और युवक के कॉन्टेक्ट हिस्ट्री बनाई जा रही है. पहली लाइन के अनुसार करीबन 20 से अधिक लोग हैं. जिनके मंगलवार को सैंपल लिए जाएंगे.

पढ़ेंःअजमेर: पश्चिम बंगाल के लिए रवाना पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन, जायरीनों को मिली राहत

उन्होंने बताया कि युवक के बाड़मेर में एक कोर्ट के मामले में आने की बात भी सामने आ रही हैं. हालांकि युवक खुलकर कुछ बता नहीं पा रहा है. ऐसे में उसकी कॉल रिकॉर्ड निकाला जा रहा है और उसके ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है. अब तक बाड़मेर में 360 सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनकी रिपोर्ट भी प्राप्त हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details