बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर शिक्षक दिवस के मौके पर टीचर्स शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) के खिलाफ सड़कों पर उतर गए. इस दौरान शिक्षक नेता नूतन पूरी ने खुले तौर पर शिक्षा मंत्री को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर शिक्षा मंत्री ने अपना तुगलकी फरमान वापस नहीं लिया तो उन्हें इसका खामियाजा विधानसभा चुनाव 2023 में भुगतना पड़ेगा.
शिक्षक नेता नूतन पुरी के साथ शिक्षक के शिक्षा मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते नजर आए. शिक्षक नेता नूतन पुरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि जिस तरीके से 24 अगस्त को तबादले के लिए सेटअप नीति जारी की गई थी. इस सेटअप नीति का मतलब सिर्फ इतना सा था कि किसी भी तरीके से जो लोग लक्ष्मणगढ़ और सीकर जिले के बाहर है, उन लोगों को पुनः वापस गृह जिले में लाया जाए. कुछ नियमों प्रक्रिया के चलते उनके तबादले नहीं हो रहे थे.
इसी के कारण शिक्षा मंत्री ने पूरे राजस्थान के शिक्षकों पर सेटअप परिवर्तन नीति के तहत तबादलों का दबाव बना दिया. हम इसी के विरोध में सड़कों पर उतरे हैं. हम शिक्षा मंत्री को चेतावनी देना चाहते हैं कि अगर उन्होंने इस नीति को वापस नहीं लिया तो आने वाले विधानसभा चुनाव में हम उन्हें उनकी असली जगह बता देंगे.