राजस्थान

rajasthan

विश्व पर्यावरण दिवस पर शिक्षक ने लगाए 51 पौधे, मूलाराम सारण 10 साल से कर रहे पौधारोपण

By

Published : Jun 5, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 4:43 PM IST

बायतु में विश्व पर्यावरण दिवस पर सड़क किनारे पेड़ लगाए गए. इस दौरान हरा भरा राजस्थान का सपना देखने वाले शिक्षक मूलाराम सारण ने बताया कि वह अब तक 3 हजार के करीब पौधे लगा चुके हैं. जिनमें से कुछ तो बड़े वृक्ष का आकार भी ले चुके हैं.

barmer news, rajasthan news, hindi news
बायतु में विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाए पौधे

बायतु (बाड़मेर). आधुनिकता व शहरीकरण की दौड़ में आज मानव प्रकृति को भूल अंधाधुंध पेड़ कटाई कर प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर रहा है. इसी दौड़ से अलग एक शिक्षक मूलाराम सारण हैं, जिन्हें पेड़ पौधों से इतना लगाव है कि उन्होंने इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लिया है. इसके चलते वो सड़क के किनारे-किनारे पिछले 10 सालों से पौधे लगा रहे हैं. बता दें कि इसी परम्परा को आज 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आगे बढ़ाया गया. जिसके चलते सड़क किनारे 51 पौधे लगाए गए.

बायतु में विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाए पौधे

शिक्षक मूलाराम सारण ने बताया कि यह संकल्पित योजना 10 सालों से चली आ रही है. उन्होंने बताया कि विभिन्न विद्यालय जहां वे कार्यरत रहे हैं. वहां पौधे लगाए. इसकी प्रेरणा समाजसेवी तुलसाराम जी सुथार से मीठीया तला स्कूल में मिली. इस प्रेरणा के अंतर्गत आज तक लगभग 3 हजार के करीब पौधों को विकसित कर उनको प्रकृति को समर्पित किया है. इसमें बड़ी बात यह है कि शिक्षक इसका पूरा खर्च अपनी सैलेरी से कर रहे हैं. सारण ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि शुरुआत में जब हर कोई यही कहता कि यहां रेगिस्तान में ऐसी हरियाली और पौधे कैसे लगेंगे. इस पर उन्होंने इसे चुनौती की तरह लिया पेड़ लगाने का कार्य शुरू कर दिया.

पढें-कोरोना काल में BJP ने बदला अभियान का रूप, अब वर्चुअल रैली से होगा एक साल का गुणगान

शिक्षक मूलाराम सारण ने अपने संदेश में कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने आस पास पौधें लगायें ताकी पर्यावरण शुद्ध रहे. जिससे आबो-हवा स्वच्छ रहे. इस मौके पर बायतू थानाधिकारी ललित जी किशोर चौधरी, शिक्षक मूलाराम सारण, अजीम प्रेमजी संस्थान से रणजीत कुमार, सज्जन कुमार, सहायक अभियंता डिस्कॉम प्रदीप डाडवानी, प्रशांत कुमार, पूर्व सैनिक चेतनराम, डाउराम सारण, नीतू सारण, दिनेश सारण सहित ग्रामीण मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 5, 2020, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details