बाड़मेर. राजस्थान में महिला अत्याचारों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बाड़मेर में एक महीने पहले एक 15 वर्षीय नाबालिग के साथ शिक्षक द्वारा गांव में मरहम पट्टी के बहाने अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.
वहीं, मामला दर्ज करवाए हुए एक महीने बीत चुके हैं, लेकिन आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है. इसके बाद पीड़िता ने परिजनों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर कार्यवाहक एएसपी पुष्पेंद्र सिंह आडा को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.
पढ़ें-सीकर: वृद्ध की पत्थरों से पीट-पीट कर हत्या के आरोप में 4 बदमाश गिरफ्तार
जिले के गुडामालानी थाना क्षेत्र में 18 सितंबर को एक नाबालिग ने मामला दर्ज करवाया था कि उसके हाथ में चोट लगने के बाद वह अपने शिक्षक जो कंपाउंडर का भी कार्य करता है, उसके पास पट्टी करवाने गई थी. उसने नाबालिग के पिता को दवाई लेने के लिए मेडिकल स्टोर पर भेज दिया और उसके जाते ही अश्लील हरकत करने लगा. इसके बाद पीड़िता के पिता जब मौके पर आए तो आरोपी ने उसके साथ भी अभद्र व्यवहार किया और जातिसूचक शब्दों के साथ अपमानित किया.