राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: टैक्सी चालकों ने बिना वजह चालान काटने का यातायात पुलिस पर लगाया आरोप, की पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग - टैक्सी यूनियन

बाड़मेर में टैक्सी चालकों ने यातायात पुलिस पर आरोप लगाया है कि दस्तावेज होने के बावजूद भी उनके बार-बार चालान काटे जा रहे हैं. इसको लेकर इन लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर दोषी यातायात पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

barmer news, Taxi drivers accuse traffic police
टैक्सी चालकों ने बिना वजह चालान काटने का यातायात पुलिस पर लगाया आरोप

By

Published : Apr 17, 2021, 8:21 PM IST

बाड़मेर. कोविड-19 की वजह से लोगों के जहां पहले से आर्थिक हालात बिगड़े हुए हैं. ऐसे में टैक्सी चालकों का आरोप है कि यातायात पुलिस बिना वजह उन्हें तंग परेशान कर और पूरे दस्तावेज होने के बावजूद भी उनके बार-बार चालान काटे जा रहे हैं, जिससे आक्रोशित टैक्सी यूनियन के टैक्सी चालक बड़ी संख्या में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर यातायात पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

टैक्सी चालकों ने बिना वजह चालान काटने का यातायात पुलिस पर लगाया आरोप

यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा टैक्सी चालकों को बिना वजह तंग परेशान करने और उनके बार-बार चालान काटने से परेशान टैक्सी चालको ने शनिवार को टैक्सियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर टैक्सी यूनियन के बैनर तले पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर यातायात पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर भविष्य में उन्हें बेवजह तंग परेशान नहीं करने और बिना कारण चला नहीं काटने की मांग की है. ज्ञापन देने आई टैक्सी यूनियन के टैक्सी चालकों के अनुसार बाड़मेर में यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा टैक्सी चालकों को बार-बार निशाना बनाकर बेवजह उन्हें तंग परेशान करने के साथ ही बार-बार उनके चालान काटे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस पार्टी सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर उपचुनाव जीतना चाहती है: सतीश पूनिया

टैक्सी चालकों के अनुसार कोरोना की वजह से पहले से ही उनका काम धंधा सही नहीं चल रहा है और ऊपर से यातायात पुलिस उन्हें बिना वजह, जबकि सारे दस्तावेज होने के बावजूद भी द्वेषपूर्ण भावना से उनके चालान काटने की कार्रवाई करती है. साथ ही बिना वजह उन्हें तंग और परेशान भी किया जा रहा है. इस बात को लेकर टैक्सी यूनियन के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. इसको लेकर शनिवार को बड़ी संख्या में टैक्सी चालक अपनी टैक्सियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि बिना वजह उन्हें तंग परेशान करने वाले यातायात पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details