बाड़मेर. कोविड-19 की वजह से लोगों के जहां पहले से आर्थिक हालात बिगड़े हुए हैं. ऐसे में टैक्सी चालकों का आरोप है कि यातायात पुलिस बिना वजह उन्हें तंग परेशान कर और पूरे दस्तावेज होने के बावजूद भी उनके बार-बार चालान काटे जा रहे हैं, जिससे आक्रोशित टैक्सी यूनियन के टैक्सी चालक बड़ी संख्या में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर यातायात पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा टैक्सी चालकों को बिना वजह तंग परेशान करने और उनके बार-बार चालान काटने से परेशान टैक्सी चालको ने शनिवार को टैक्सियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर टैक्सी यूनियन के बैनर तले पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर यातायात पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर भविष्य में उन्हें बेवजह तंग परेशान नहीं करने और बिना कारण चला नहीं काटने की मांग की है. ज्ञापन देने आई टैक्सी यूनियन के टैक्सी चालकों के अनुसार बाड़मेर में यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा टैक्सी चालकों को बार-बार निशाना बनाकर बेवजह उन्हें तंग परेशान करने के साथ ही बार-बार उनके चालान काटे जा रहे हैं.