बायतु (बाड़मेर). जिले में रविवार शाम को अनियंत्रित टैंकर और बोलेरो में टक्कर हो गई. घटना बायतु के मुख्य बाजार की है. बाड़मेर की ओर से आ रहे टैंकर ने सामने से आ रही बोलेरो कैंपर को टक्कर मार दी. जिसके बाद दोनों वाहन दुकानों में घुस गए. हादसे में एक सब्जी बेचने वाली महिला टैंकर और बोलेरो की चपेट में आ गई. जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें:जोधपुर में बड़ा हादसा...हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में फटा बॉयलर, 5 कर्मचारी झुलसे
दो दुकानदार भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पिकअप ड्राइवर भी हादसे में घायल हो गया है. हादसे की सूचना मिलते ही बायतु पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बायतु स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लिया है. टैंकर और बोलेरो को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
बताया जा रहा है कि मुख्य सड़क पर अचानक बैल आ जाने से दोनों वाहनों ने अपना संतुलन खो दिया और आपस मे टकरा गए. आपसी भिड़ंत के बाद अनियंत्रित दोनों वाहन दुकानों में घुस गए. जिसके चलते तीन दुकानों में भारी नुकसान हुआ. घायल सलीम खान, राणपुरी, ओमप्रकाश व पिकअप चालक ओमाराम का इलाज चल रहा है. पिकअप चालक को गंभीर घायल होने के चलते बालोतरा शिप्ट कर दिया गया है. वहीं मृतक महिला की शिनाख्त बाबुदेवी पत्नी वालाराम जाट निवासी बायतु के रूप में हुई है.