बाड़मेर. 1971 के युद्ध में पाकिस्तान की सेना को मात देने वाला ऐतिहासिक टी-55 टैंक शुक्रवार को बाड़मेर पहुंचा, जहां शहर भर में लोगों ने बड़े उत्साह के साथ इसका जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. वही रविवार को शाम को बारिश होने के बावजूद बड़े जोश के साथ बाड़मेर पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर टी-55 टैंक की स्थापना की गई.
इस दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, एएसपी खीव सिंह भाटी, युवा उद्यमी जोगेंद्र सिंह चौहान समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. समारोह में इस टैंक की स्थापना में विशिष्ट सहयोग देने वाले नागरिकों और पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, एएसपी खीव सिंह भाटी, बालोतरा एएसपी नरपतसिंह की उपस्थिति में सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के प्रवास हेतु विश्राम सदन के निर्माण की घोषणा स्वर्गीय तनसिंह चौहान की स्मृति में उनके पुत्र जोगेंद्र सिंह और राजेंद्र सिंह की ओर से की गई. साथ ही रोल कॉल स्थल के निर्माण की घोषणा मोती सिंह राठौड़ निवासी मारुडी की ओर से की गई. कार्यक्रम के मंच का संचालन वीर रघुवीर सिंह तामलोर एएसआई पन्नाराम ने किया.