बाड़मेर. विश्व एड्स दिवस के चलते एमबीसी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वाइन फ्लू और एड्स महामारी की रोकथाम को लेकर कार्यशाला आयोजित हुई. कार्यशाला का आयोजन राजकीय चिकित्सालय केंद्र फाउंडेशन और रेड रिबन इंदिरा प्रियदर्शनी स्वर्णिम उड़ान योजना के संयुक्त तत्वावधान में किया गया.
इस अवसर पर डॉ गोरधनसिंह चौधरी ने स्वाइन फ्लू और एचआईवी एड्स के बारे में बताते हुए कहा कि असुरक्षित यौन संबंध में एड्स फैलने की संभावनाएं काफी ज्यादा होती हैं. डॉक्टर चौधरी ने कहा कि एचआईवी एड्स के संक्रमण के प्रति हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है.
वहीं कॉलेज प्राचार्य डॉ हुकमाराम सुथार ने बालिकाओं से आह्वान करते हुए कहा कि एचआईवी एड्स महामारी और साइन फ्लू की रोकथाम के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है. कार्यशाला के दौरान कहा गया कि शिक्षित बालिकाएं अपने आस-पड़ोस में भी लोगों से इसकी समझाइश करें, अन्यथा यह महामारी समाज में फैलते देर नहीं लगेगी.