बाड़मेर. भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर देश की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी अपने परिवार से दूर दीपावली मनाई. जवानों ने बॉर्डर की तारबंदी और सीमा चौकियों पर दीप और मोमबत्ती जलाई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी. दीपावली के पावन पर्व के मौके पर राजस्थान के बाड़मेर जिले में सरहद पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच मिठाई का आदान- प्रदान किया गया.
सीमा सुरक्षा बल गुजरात के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा राजस्थान के बाड़मेर में पाकिस्तान मरीन्स और पाकिस्तान रेंजर्स के साथ मिठाइयों और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया गया. पीआरओ ने बताया कि राष्ट्रीय महत्व के त्योहारों पर मिठाइयों और शुभकामनाओं के आदान-प्रदान से आपसी सद्भाव, भाईचारा बढ़ता है और यह सुरक्षा बलों के बीच सीमाओं पर मैत्रीपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.