बाड़मेर.पुलवामा हमले के बाद पहली बार भारत ने पाकिस्तान की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. ईद पूरे विश्व में मनाई जा रही है और इसी मौके पर भारत की ओर से सीमा सुरक्षा बल है पाकिस्तानी रेंजर्स को बधाई देते हुए मिठाई भेंट की है.
दोनों देशों के रेंजर्स एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए आमतौर पर 14 फरवरी 2019 से पहले जब भी कोई भी खुशी का मौका यानी होली दिवाली ईद 26 जनवरी 15 अगस्त पर दोनों देश एक दूसरे को बधाई के साथ ही मिठाइयां भेंट करते थे लेकिन 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्ते खराब हो गए थे. इसका असर यह हुआ कि दोनों देशों की बॉर्डर की सीमाओं पर खुशी के मौके पर मिठाई भेंट करना भी बंद कर दिया था. ऐसे में आप सोच सकते हैं कि दोनों देशों की सीमाओं में कितनी कड़वाहट होगी.
पढ़ें : बकरीद पर जम्मू-कश्मीर में दिखा संदिग्ध ड्रोन, सुरक्षा बल अलर्ट
भारत ने पाकिस्तान की ओर से ईद के मौके पर बाड़मेर जिले से लगती पाकिस्तानी सीमा पर मुनाबाव केलनोर सहित कई अन्य सीमा चौकियों पर पाकिस्तानी रेंजर्स को जीरो लाइन पर बुलाकर मिठाई बाटी है और भारत की इस पहल का पाकिस्तानी रेंजर्स ने भी शुक्रिया अदा किया है.
पुलवामा अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते में जबरदस्त तरीके से दरार आ गई थी! और सीमाओं पर हालात और ज्यादा खराब हो गए थे. आलम यह था कि दोनों देशों की सीमाओं पर त्योहारों के मौके पर होने वाले मिठाई गिफ्ट देना तक बंद कर दिया था. लेकिन आज पहली दफा ईद के मौके पर बाड़मेर जिले के मुनाबाव जीरो लाइन पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों की ओर से पाकिस्तान के रेंजर्स को मिठाई दी गई.
जैसलमेर से लगती अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर भी घुली मिठास
ईद के अवसर पर जैसलमेर से लगती अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर कई सीमा चौकियों पर भारत के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तानी रेंजर्स को ईद के मौके पर शुभकामनाओं के साथ मिठाइयां भेंट की. इस मौके पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने भी बीएसएफ को मिठाइयां भेंट की.
जैसलमेर सीमाओं पर भी बांटी गई मिठाई जैसलमेर से लगती अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के तनोट, शाहगढ़, किशनगढ़ क्षेत्र में बीएसएफ की 149, 46, 161, 139 आदि कई बटालियन क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर कई सीमा चौकियों पर पाकिस्तानी रेन्जर्स को बीएसएफ ने ईद के अवसर पर मिठाईयां दी.
इसी तरह राजस्थान सहित अन्य पश्चिमी सीमा से लगती पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर लगभग 50 से ज्यादा सीमा चौकियों पर बीएसएफ के डीआईजी, कमांडेंट और कंपनी कमांडर की तरफ से उस क्षेत्र की प्रसिद्ध मिठाईयां पाक रेंजर्स के डीडीजी, विंग कमांडर और कंपनी कमांडर को भेंट की गई.