बाड़मेर.राजस्थान के बाड़मेर जिले में सीमावर्ती क्षेत्र के गोहड़ का तला गांव में शुक्रवार को एक संदिग्ध पक्षी मिला है. इस पक्षी के पंजों में सीरियल नंबर टैग के साथ एक यंत्र भी लगा हुआ है. ग्रामीणों ने उस पक्षी को पकड़कर मामले की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस और बीएसएफ के (Suspicious birds found in border area of Barmer) अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल इस मामले की जांच सुरक्षा एजेंंसियां कर रही हैं. पक्षी उड़ नहीं पा रहा है. इसके पैर पर नंबर 9264 व अंग्रेजी में INI-ORM BOMBAY NAT. HIST. लिखा टैग दिखा.
Suspicious Bird on Border: बाड़मेर बॉर्डर में मिला संदिग्ध पक्षी, पैर में बंधा था यंत्र, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसी - suspicious Bird with serial number and object in Barmer
बाड़मेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में शुक्रवार को एक संदिग्ध पक्षी मिला है. इस पक्षी के पंजों में सीरियल नंबर टैग के साथ एक यंत्र भी लगा हुआ है. ग्रामीणों ने उस पक्षी को पकड़कर मामले की सूचना पुलिस (Suspicious birds in Barmer) को दी. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.
चौहटन उपाधीक्षक धर्मेंद्र डऊकिया ने बताया कि बीजराड़ थाना क्षेत्र के गोहड़ का तला गांव में एक संदिग्ध पक्षी की सूचना पर पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी (Suspicious birds found in border area of Barmer) पहुंचे. उन्होंने जीनकारी दी कि संदिग्ध पक्षी के पंजों में सीरियल नंबर के टैग संग एक कैमरा नुमा यंत्र भी लगा था. अब पक्षी के मिलने से यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि कहीं ये पड़ोसी मुल्क की तरफ से तो नही भेजा गया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस और जांच एजेंसियों ने अपने स्पष्ट बयान नहीं दिए है. अब जांच के बाद ही इस मामले का खुलासा हो सकेगा.
पढ़ें-बॉर्डर पर तेज धमाका...बीएसएफ और पुलिस ने की पुष्टि, जांच में जुटी खुफिया एजेंसियां