राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: नवनियुक्त कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के निर्देश - जिला कलेक्टर लोक बंधु

बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आर के आसेरी और कार्यवाहक अस्पताल अधीक्षक डॉ. दिनेश परमार ने हालातों का जायजा लिया.

Surprise inspection Barmer, Barmer District Hospital, बाड़मेर न्यूज, जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरके आसेरी, अस्पताल अधीक्षक डॉ. दिनेश परमार, जिला कलेक्टर लोक बंधु, Barmer News
जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Apr 24, 2021, 7:27 PM IST

बाड़मेर.बाड़मेर में लगातार बढ़ रहे कोविड- 19 के मामलों को देखते हुए बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु भी लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. शनिवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने पदभार ग्रहण करने के दूसरे ही दिन जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आर के आसेरी और कार्यवाहक अस्पताल अधीक्षक डॉ. दिनेश परमार से हालातों का जायजा लिया.

जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने इस दौरान अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता और अन्य चिकित्सा सेवाओं के बारे में जानकारी ली. मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. आरके आसेरी और कार्यवाहक अस्पताल अधीक्षक डॉ. दिनेश परमार ने जिला कलेक्टर को अस्पताल में खाली बेड की संख्या, ऑक्सीजन आपूर्ति, कोविड वार्ड और आइसोलेशन वार्डों के हालातों के बारे में अवगत करवाया. इसके साथ ही वह बालिका छात्रावास पहुंचे जहां उन्होंने जल्द ही बेड लगाए जाने के साथ कोविड मरीजों के बढ़ने की संभावना के मद्देनजर चिकित्सा सेवाओं का विस्तार कर जल्द व्यवस्थाएं करवाने के निर्देश दिए है.

ये भी पढ़ें-बाड़मेर: कोरोना संक्रमण की रोकथाम सर्वोच्च प्राथमिकता: लोकबंधु यादव

जिला कलेक्टर लोकबंधु यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसके लिए प्रशासन कोविड मरीजों को चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए व्यवस्थाओं में जुटा है. ऑक्सीजन आपूर्ति के साथ जिला मुख्यालय पर अलग-अलग जगह वैकल्पिक व्यवस्थाएं कर कोविड मरीजों के इलाज के लिए बेड बढ़ाए जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बाड़मेर की आमजनता से अपील की है कि बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए बाड़मेर वासी अनुशासन पखवाड़े का पालन करने के साथ कोरोना गाइडलाइन की भी पालना करें. गौरतलब है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आईएएस लोकबंधु ने शुक्रवार देर शाम को ही बाड़मेर जिला कलेक्टर के पद पर पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम में प्रयासों के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाने और आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता देकर निस्तारण करवाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details