बाड़मेर.बाड़मेर में लगातार बढ़ रहे कोविड- 19 के मामलों को देखते हुए बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु भी लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. शनिवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने पदभार ग्रहण करने के दूसरे ही दिन जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आर के आसेरी और कार्यवाहक अस्पताल अधीक्षक डॉ. दिनेश परमार से हालातों का जायजा लिया.
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने इस दौरान अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता और अन्य चिकित्सा सेवाओं के बारे में जानकारी ली. मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. आरके आसेरी और कार्यवाहक अस्पताल अधीक्षक डॉ. दिनेश परमार ने जिला कलेक्टर को अस्पताल में खाली बेड की संख्या, ऑक्सीजन आपूर्ति, कोविड वार्ड और आइसोलेशन वार्डों के हालातों के बारे में अवगत करवाया. इसके साथ ही वह बालिका छात्रावास पहुंचे जहां उन्होंने जल्द ही बेड लगाए जाने के साथ कोविड मरीजों के बढ़ने की संभावना के मद्देनजर चिकित्सा सेवाओं का विस्तार कर जल्द व्यवस्थाएं करवाने के निर्देश दिए है.