बाड़मेर . भाजपा की ओर से बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद कर्नल सोनाराम का टिकट काटकर कैलाश चौधरी को मैदान में उतारने के बाद सियासी पारा चढ़ा हुआ है. टिकट कटने से नाराज कर्नल सोनाराम बाड़मेर मुख्याल पर बुलाई गई कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे.
कर्नल का टिकट साजिश के तहत काटा गया हैः सोनाराम समर्थक - Lok Sabha Elections 2019
बाड़मेर लोकसभा सीट से टिकट कटने के बाद नाराज कर्नल सोनाराम के समर्थकों की ओर से बैठक रखी गई है. इस बैठक में कर्नल सोनाराम भी पहुंचे. मौके पर समर्थकों ने आरोप लगाया कि कर्नल का टिकट साजिश के तहत काटा गया है....
बाड़मेर सीट से टिकट के दावेदार कर्नल सोनाराम का टिकट कटने के बाद रखी गई इस बैठक में कर्नल के साथ ही उनके समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. इस दौरान उनके समर्थकों ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत कर्नल का टिकट काटा गया है. समर्थकों ने कहा कि कर्नल सोनाराम चौधरी राजस्थान के किसानों के नेता हैं. उनका अपमान किसी भी तरीके से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, इससे पहले बैठक में पहुंचने के बाद कर्नल ने अपने समर्थकों का अभिवादन किया. मंच पर कर्नल सोनाराम के साथ ही कई सरपंच, भाजपा के पदाधिकारी के साथ किसान से जुड़े कई नेता मौजूद हैं.