सिवाना (बाड़मेर).नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा मंगलवार को सिवाना क्षेत्र के समदड़ी और सिवाना पुलिस थानों का निरीक्षण किया. साथ ही समदड़ी और सिवाना थाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान थानाधिकारी मीठालाल चौहान से क्राइम संबंधित आंकड़ों की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के साथ बालोतरा एडिशनल एसपी नरपतसिंह और डीवाईएसपी सुभाष चंद्र खोजा भी मौजूद रहे.
बाड़मेर के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने सिवाना और समदड़ी थाने का किया निरीक्षण
नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने मंगलवार को बाड़मेर के सिवाना का दौरान किया. साथ ही समदड़ी और सिवाना पुलिस थानों का निरीक्षण किया.
पुलिस अधीक्षक ने किया थाने का निरीक्षण
पढ़ेंः बाड़मेर में होली की धूम, धूलंडी में ढोल-ताशों पर जमकर थिरके लोग
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के समस्त थानों का निरीक्षण किया जा रहा है. जिसके तहत बालोतरा, पचपदरा, समदड़ी और सिवानी थाने का निरीक्षण किया गया. साथ ही बताया कि थानाधिकारियों से क्राइम संबंधित आंकड़ों की जानकारी ली गई. वहीं क्षेत्र में क्राइम पर अंकुश लगाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने पर पुलिस की मुख्य प्राथमिकता रहेगी.