बालोतरा (बाड़मेर).कोरेना को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन जारी है. आमजन को कोरोना बचाव के लिए सरकार की ओर से जागरूक किया जा रहा है. उसी कड़ी में मरुधरा महिला सर्वागीण विकास सहकारी समिति बायतू की सचिव सुमित्रा देवी ने अपने संसाधनों के जरिए मास्क तैयार कर कोरोना से आमजन को बचाने का बीड़ा उठाया है. अब तक वे 1500 मास्क वितरित कर चुकी है.
बाड़मेर: कोरोना से बचाव के लिए मास्क बनाकर वितरित करने का बीड़ा उठाया - Rajasthan News
बाड़मेर के बालोतरा में मरुधरा महिला सर्वागीण विकास सहकारी समिति, बायतू की सचिव कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क बनाकर बांट रही है. इन्होंने अबतक 1000 वितरित किए है. वहीं 500 मास्क परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को दिए.
राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की ओर से संचालित मरुधरा महिला सर्वागीण विकास सहकारी समिति बायतू में सचिव पद पर कार्यरत श्रीमती सुमित्रा देवी कोरोना से बचाव के लिए आमजन को स्वयं के संसाधनों का उपयोग कर 1000 से अधिक मास्क तैयार कर निःशुल्क वितरण कर चुकी है.
ये पढ़ें:कोरोना कालचक्र पेट पर पड़ रहा भारी, सहरिया परिवार 'महुआ' खाने को मजबूर
उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू को 500 मास्क भेंट किए. मुख्य कार्यकारी अधिकारी रतनू ने सुमित्रा देवी के इस प्रयास की सराहना करते हुए आभार जताया. इन मास्कों को गरीब और जरूरतमंद लोगों में बांटा जाएगा.