सिवाना (बाड़मेर).पुखराज पुत्र मोहनलाल जाति मेघवाल ने बुधवार को अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मिली जानकारी के अनुसार श्रमिक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया है जो सोशल मीडिया पर (Siwana Laborer Viral Video) वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आत्महत्या के कारणों को बताते हुए उसने पाली जिले के फेकारीया गांव के गणपतलाल पुत्र मांगलाजी के यहां मकान निर्माण का कार्य ठेकेदारी पर लिया गया था.
वीडियो में पुखराज ने रुपये नहीं मिलने से आहत होने की बात करता है और बायतु विधायक व पूर्व मंत्री हरीश चौधरी से न्याय की गुहार लगाते हुए न्याय दिलाने की बात करता है. आत्महत्या से पहले पुखराज ने भावुक होकर (Laborer Pleaded for Justice in Barmer) मजदूरी के पैसे नहीं मिलने पर अपने बच्चों और परिवार को परेशानी होने की बात करता है. वह गणपतलाल पुत्र मांगीलाल, नाथूराम व छगनलाल पुत्र रणछोड़जी और इंद्राणा निवासी पुखराज सुथार को भी आत्महत्या के लिए कारण बताता है.
इतना ही नहीं, वीडियो में वह लोगों द्वारा मारपीट करने एवं जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के साथ प्रताड़ित करने की बात करता है. सिवाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर डॉक्टरों से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.