सिवाना (बाड़मेर).जिले के सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान क्षेत्रों में हो रहे अवैध खनन कार्यों को लेकर एक्शन में नजर आ रही है. उपखंड अधिकारी की ओर से पिछले 2 दिनों से लगातार अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सोमवार को समदड़ी के माइनिंग खदानों का निरीक्षण किया गया. वहीं, एसडीएम के निर्देशानुसार समदड़ी तहसीलदार राकेश कुमार जैन ने खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रविवार को अवैध खनन कर रहे लोगों पर कार्रवाई कर जेसीबी मशीन को जब्त किया.
SDM कुसुमलता चौहान ने बताया कि सोमवार को समदड़ी कस्बे के ललेची माता मंदिर के पहाड़ी क्षेत्र के आस-पास हो रहे अवैध माइनिंग खनन को लेकर लंबे समय से शिकायतें थी कि पानी की टंकी के पास ब्लास्टिंग कर अवैध खनन किया जा रहा है. जिस पर सोमवार को सिवाना एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लंबे समय से बंद पड़ी खदान में अवैध खनन किया जा रहा था, साथ ही आवंटित खदानों पर नियम विरुद्ध खनन कार्य किया जा रहा था, जिसको रुकवा कर खनन विभाग को जानकारी देकर विभागीय कार्य की बात कही.
मनरेगा श्रमिकों से जानी समस्या