राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: अनलॉक-2 में जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के दिए निर्देश - Public awareness campaign

सिवाना उपखण्ड अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में अनलॉक-2 में सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उपखण्ड अधिकारी ने कोविड-19 के तहत कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के प्रति आमजन को जागरूक करने की बात कही.

कोरोना वायरस,  कोविड-19,  अनलॉक-2,  अनलॉक-2 गाइडलाइन , rajasthan news
अनलॉक-2 में जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

By

Published : Jul 2, 2020, 10:05 PM IST

सिवाना (बाड़मेर).उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने गुरुवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उपखण्ड अधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को आम लोगों के कामों का जल्दी से निस्तारण की बात कही. उन्होंने कोविड-19 के तहत कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों के प्रति आमजन को जागरूक करने और अनलॉक-2 में सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

पढ़ें:सिरोही में जन जागरूकता अभियान...कलेक्टर ने दुकानदारों को मास्क लगाने की दी हिदायत

आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग और साबुन से हाथ धोने के लिए जागरूक करने की बात कही. पुलिस प्रशासन को अनलॉक-2 में ग्रामीण क्षेत्रों में खुलने जा रहे धार्मिक स्थलों पर ज्यादा भीड़ इकट्ठी ना हो इसके लिए उचित कदम उठाने को कहा. वहीं धार्मिक स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने और दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को मास्क लगाकर आने संबंधी नियमों के पालन करवाने के आदेश भी दिए. बैठक में तहसीलदार शंकर लाल गर्ग, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय शर्मा, विकास अधिकारी लक्ष्मण सिंह सांदू, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता जगदीश सिंह राजपुरोहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

जन जागरूकता अभियान

प्रदेश सरकार की तरफ से कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य भर में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान की शुरुआत 21 जून को हुई थी. पहले यह जागरूकता अभियान 30 जून तक चलना था लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने अभियान को 7 जुलाई तक चलाने के निर्देश दिए हैं. इस अभियान के तहत आम लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details