राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: शिवाना में उपखंड स्तरीय बैठक का आयोजन, अनलॉक-4 की गाइडलाइन पर चर्चा - अनलॉक- 4 गाइडलाइन पर चर्चा

शिवाना में उपखंड कार्यालय पर व्यापारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. जिसके तहत कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया. साथ ही कस्बे के प्रतिष्ठान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही खोले जाने का आपसी सहमति से निर्णय लिया गया है.

बाड़मेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, barmer news
बैठक का आयोजन

By

Published : Sep 8, 2020, 6:49 PM IST

सिवाना(बाड़मेर).जिले के सिवाना उपखंड कार्यालय पर कस्बे के व्यापारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. जिसमें कस्बे में कोरोना महामारी के बढ़ रहे संक्रमण को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. साथ ही कस्बे के प्रतिष्ठान सवेरे 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही खोले जाने का स्वेच्छा से निर्णय लिया गया है.

वहीं, उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बताया कि राजस्थान सरकार की अनलॉक-4 गाइडलाइन का पालन और पॉजिटिव केसों पर नियंत्रण के लिए सिवाना कस्बे के व्यापारियों के साथ उपखंड कार्यालय सभागार में SDM की अध्यक्षता में उपखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में समस्त व्यापारीगणों की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु उचित कदम उठाए जाने के लिए आगामी सप्ताह को जागरूकता अभियान के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया.

समयावधि में खुलेंगे बाजार...

बैठक में व्यापारीगण ने अपने समस्त प्रतिष्ठान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोले जाने और बिना मास्क के किसी भी ग्राहक हो सामग्री नही दिए जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही यह भी आश्वस्त किया गया कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क लगाए दुकान पर नहीं बैठेगा. यदि बिना मास्क लगाए कोई दुकानदार किसी ग्राहक को सामग्री बेचते हुए पाया जाता है तो प्रशासन की ओर उसका चालान काटा जाएगा.

वहीं, बाजार सहित कस्बे की सभी दुकानों के आगे रस्सी, बैरीकेडिंग आदि लगाने की व्यवस्था कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग रखे जाने और प्रतिदिन दुकानों को सैनिटाइज करने को लेकर निर्णय लिया गया है.

पढ़ें:बीकानेर में किसान नेताओं का प्रदर्शन, CM के नाम DM को सौंपा ज्ञापन

व्यापारियों के कराए जाएंगे कोरोना जांच…

बता दें किसभी व्यापारीगण से अपनी सैंपल कराए जाने हेतु चर्चा करने पर सभी व्यारीगणों द्वारा अपने व दुकान में कार्यरत सभी कर्मचारियों के सैंपल कराने लिए जाने को लेकर सहमति दी गई है. जिसपर चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधियों की ओर से प्रतिदिन व्यापारियों के सैंपल लिए जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में भांकराराम गर्ग तहसीलदार सिवाना, दाऊद खां थानाधिकारी सिवाना, बाबूसिंह नायब तहसीलदार सिवाना, डॉ. सचिन शर्मा चिकित्सा अधिकारी सिवाना, रोशनलाल माथु आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details