सिवाना(बाड़मेर).जिले के सिवाना उपखंड कार्यालय पर कस्बे के व्यापारियों व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. जिसमें कस्बे में कोरोना महामारी के बढ़ रहे संक्रमण को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. साथ ही कस्बे के प्रतिष्ठान सवेरे 9 बजे से शाम 5 बजे तक ही खोले जाने का स्वेच्छा से निर्णय लिया गया है.
वहीं, उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बताया कि राजस्थान सरकार की अनलॉक-4 गाइडलाइन का पालन और पॉजिटिव केसों पर नियंत्रण के लिए सिवाना कस्बे के व्यापारियों के साथ उपखंड कार्यालय सभागार में SDM की अध्यक्षता में उपखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में समस्त व्यापारीगणों की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु उचित कदम उठाए जाने के लिए आगामी सप्ताह को जागरूकता अभियान के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया.
समयावधि में खुलेंगे बाजार...
बैठक में व्यापारीगण ने अपने समस्त प्रतिष्ठान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोले जाने और बिना मास्क के किसी भी ग्राहक हो सामग्री नही दिए जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही यह भी आश्वस्त किया गया कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क लगाए दुकान पर नहीं बैठेगा. यदि बिना मास्क लगाए कोई दुकानदार किसी ग्राहक को सामग्री बेचते हुए पाया जाता है तो प्रशासन की ओर उसका चालान काटा जाएगा.