सिवाना (बाड़मेर).उपखण्ड कार्यालय में रविवार की शाम को उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने कस्बे के व्यापारियों की बैठक बुलाई. इस दौरान व्यापारियों की बैठक में कोरोना महामारी से बचाव के लिए अहम चर्चा हुई. बैठक में सिवाना एसडीएम चौहान ने कहा की कोरोना को हराने के लिए आमजन को आगे आना होगा.
यह भी पढ़ें-हनुमान बेनीवाल को बड़ी राहत, IMCR की कोरोना रिपोर्ट भी आई नेगेटिव
कोरोना से बचाव के लिए समस्त छोटे-बड़े व्यापारियों को सावधानी बरतते हुए अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने और प्रत्येक प्रतिष्ठान पर 'नो मास्क नो एन्ट्री' नियम की पालना करने और कोरोना जांच करवाने, समस्त व्यापरीगण के लिए 31 अक्टूम्बर तक प्रतिष्ठान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने का समय निश्चित किया गया है.
कोरोना महामारी से सावधानी बरतने और सब्जी दूध के लिए सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने का समय निश्चित रखने और बाजारों में ज्यादा भीड़ नहीं करने और आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करने सहित मुख्य मुद्दों पर विशेष चर्चा की गई. उपखण्ड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बैठक के दौरान कहा की कोरोना महामारी के प्रति लापरवाही बरतने पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई ही की जाएगी. साथ ही एसडीएम ने कोरोना से बचाव के लिए आमजन से सहयोग की अपील की है.
यह भी पढ़ें-भीलवाड़ा के बांगड़ अस्पताल में लगी भीषण आग, आनन-फानन में मरीजों को निकाला बाहर
बैठक के दौरान नायब तहसीलदार बाबु सिंह राजपुरोहित, थानाधिकारी दाऊद खान, विकास अधिकारी भोपालसिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सचिन शर्मा, व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष झंकारमल चोपड़ा, व्यापार संघ के लोग शामिल रहे.