राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: PG कॉलेज के पास लगे ट्रकों के हुजूम से छात्र परेशान, हादसों को दे रहे न्योता - राजस्थान की खबर

बाड़मेर के पीजी कॉलेज के आगे पिछले लंबे समय से कई सारे ट्रक खड़े है. जिसकी वजह से छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं कॉलेज के आगे खड़े ट्रकों की वजह से आए दिन हादसे की आशंका भी बनी रहती है. इसको लेकर कई बार कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन को पत्र लिखकर इस समस्या का समाधान करने की मांग भी की है, लेकिन बावजूद इसके हालात जस के तस बने हुए हैं.

Students warned of the movement, छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी
ट्रकों की वजह से हादसे की आशंका

By

Published : Jun 25, 2020, 3:50 PM IST

बाड़मेर. शहर के पीजी कॉलेज के आगे हर दिन ट्रकों की लंबी कतारें लगी रहती है. जिससे 24 घंटे हादसे की आशंका बनी रहती है. वहीं ट्रकों के खड़े रहने से आने-जाने वाले छात्रों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

इस बात को देखते हुए कॉलेज के छात्रों द्वारा कई बार प्रशासन को अवगत करवाया गया, पत्र भी लिखे गए, लेकिन फिर भी इस समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है. हालात जस के तस बने हुए है.

ट्रकों की वजह से हादसे की आशंका

इस पूरे मामले को लेकर पीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष दीपेंद्र जाखड़ ने ईटीवी भारत को बताया कि पास ही एफसीआई गोदाम है. जिसके चलते हर दिन कॉलेज के आगे ट्रकों की लंबी कतारें लगी हुई रहती है. जिससे छात्रों को आवागमन में परेशानी होती है और हादसे की आशंका बनी हुई रहती है.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि ट्रकों को कॉलेज के परिसर के मैदान में घुमाया जाता है. जिससे मैदान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके साथ ही ट्रकों के ड्राइवर कॉलेज परिसर में गंदगी फैलाने के साथ ही नहाने-धोने का भी काम करते हैं.

पढ़ेंःराजस्थान में झालावाड़ से प्रवेश करेगा मानसून, जिला प्रशासन का पुख्ता तैयारियों का दावा

इसको लेकर उन्होंने कई बार कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन को अवगत करवाया, लेकिन फिर भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे छात्रों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसलिए हमारी प्रशासन से मांग है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान कर छात्रों को राहत प्रदान करें, नहीं तो छात्र इस मामले को लेकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details