बालोतरा (बाड़मेर). उपखण्ड क्षेत्र के डीआरजे कन्या महाविद्यालय में सोमवार को छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. कार्यालय का उद्घाटन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने छात्रसंघ के पदाधिकारियों के अभिभावकों के साथ फीता काटकर विधिवत रूप से किया.
वहीं कॉलेज प्रचार्या ने छात्रसंघ पदाधिकारियों को कॉलेज की गौरवमय परंपराओं को सतत आगे बढ़ाने संबंधित प्रमाण पत्र प्रदान किए. समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि कॉलेज का समय यूं तो सभी के लिए यादगार होता है. मगर कामयाबी उसी के हिस्से में आती है, जो इस अवसर का लाभ उठाते हुए लक्ष्य तय कर उसके लिए प्रयास करता है. उन्होंने कहा कि हम अवलोकन के जरिए तय करें कि भविष्य में हम किस तरह की भूमिका अदा कर देश के हित में अपना योगदान कर सकते हैं. इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय के विकास को लेकर 10 लाख की घोषणा भी की.