राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः महाविद्यालय से EVM हटाने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर में नगर परिषद और पंचायतीराज चुनावों को सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन ने ईवीएम मशीने मंगवाई थी. अब यह ईवीएम विद्यार्थियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनी हुई है. जिसके बाद बुधवार को . इन ईवीएम मशीनों को हटाने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने बुधवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

By

Published : Jan 27, 2021, 7:49 PM IST

बाड़मेर में विद्यार्थियों ने सौंपा ज्ञापन, Students submitted memo in Barmer
बाड़मेर में विद्यार्थियों ने सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर.जिले में पंचायती राज चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी पीजी महाविद्यालय में पड़ी ईवीएम मशीनें विद्यार्थियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनी हुई है. इन ईवीएम मशीनों को हटाने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने बुधवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

बाड़मेर में विद्यार्थियों ने सौंपा ज्ञापन

दरसअल, जिले में नगर परिषद और पंचायतीराज चुनावों को सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन ने ईवीएम मशीने मंगवाई थी. दोनों चुनावों के पूर्ण होने के बावजूद ये ईवीएम मशीनें अभी भी शहर के पीजी कॉलेज में मौजूद है, जिससे यहां के विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित होती नजर रही है. इन ईवीएम मशीनों को कॉलेज से अन्यंत्र स्थानांतरण करने की मांग को लेकर बुधवार को कॉलेज के विद्यार्थियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें-Jaipur IT Raid: कोड वर्ड के जरिए 'सुनार' करोड़ों के खजाने में थे सराबोर, आयकर विभाग डी-कोड करने में जुटा

छात्रों ने बताया कि ईवीएम मशीने चुनावी प्रक्रिया पूर्ण होने के बावजूद कॉलेज भवन के अलग-अलग कक्षों में रखी पड़ी है. जिससे कॉलेज के छात्रों के अध्ययन के साथ प्रेक्टिकल की क्लासें बाधित हो रही है. जिसकी वजह से कॉलेज छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कॉलेज के छात्रों ने मांग की है कि पीजी कॉलेज भवन के विभिन्न कक्षों में रखी ईवीएम मशीनों को जल्द कॉलेज से हटवाया जाए, ताकि उनकी क्लासों का संचालन किया जा सके. इससे पूर्व कॉलेज छात्र-छात्राओ ने कॉलेज के प्राचार्य को भी ईवीएम मशीनों को हटवाकर पढ़ाई सुचारु करवाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details