बाड़मेर.जिले में पंचायती राज चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी पीजी महाविद्यालय में पड़ी ईवीएम मशीनें विद्यार्थियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बनी हुई है. इन ईवीएम मशीनों को हटाने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने बुधवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
दरसअल, जिले में नगर परिषद और पंचायतीराज चुनावों को सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन ने ईवीएम मशीने मंगवाई थी. दोनों चुनावों के पूर्ण होने के बावजूद ये ईवीएम मशीनें अभी भी शहर के पीजी कॉलेज में मौजूद है, जिससे यहां के विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित होती नजर रही है. इन ईवीएम मशीनों को कॉलेज से अन्यंत्र स्थानांतरण करने की मांग को लेकर बुधवार को कॉलेज के विद्यार्थियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा.