सिवाना (बाड़मेर).वीर नारायण परमार राजकीय महाविद्यालय में छात्रों की ओर से लंबे समय से पीने के पानी की समस्या को लेकर प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से समय-समय पर अवगत करवाते रहे हैं. लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की ओर से समस्या समाधान नहीं होने पर मंगलवार को छात्रों ने कॉलेज स्टाफ को कॉलेज भवन के अंदर रखकर बाहर गेट पर ताला जड़ दिया.
छात्रों ने कॉलेज परिसर के गेट पर जड़ा ताला वहीं अपनी विभिन्न मांगों को लेकर छात्रसंघ नेता गोबाराम भील ने बताया कि कॉलेज में मुख्य रूप से पीने के पानी की समस्या बनी हुई है, जो कॉलेज शुरू होने के समय से चली आ रही है, जिसका आज तक स्थाई समाधान नहीं हो पाया है. साथ ही कहा कि कॉलेज में स्टडी बोर्ड, परिसर में बबूल की झाड़ियों के साथ मैदान में सफाई व्यवस्था, व्याख्याताओं की कमी सहित प्राचार्य का पद भी रिक्त है. जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन समस्या समाधान को लेकर कोई प्रयास करता नजर नहीं आ रहा.
पढ़ेंः जमवारामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र से अतिक्रमणों को हटाने की मांग को लेकर विशाल जन आंदोलन 21 अक्टूबर को
बता दें कि कॉलेज गेट पर ताला लगाने की सूचना पर सिवाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छात्रों से समझाइश की, लेकिन छात्र अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे. साथ ही जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने भी मौके पर पहुंच कर पानी की समस्या को लेकर अपनी रिपोर्ट में बताया कि हमने कॉलेज परिसर में पानी की व्यवस्था हेतु एस्टीमेट बनाकर दे दिया है, जिसमें करीब 6 लाख का खर्च आएगा. साथ ही बताया कि पाईप लाईन की व्यवस्था होने पर जलदाय विभाग की ओर से कनेक्शन कर दिया जाएगा.
स्थानीय उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने मौके पर पहुंच कर छात्रों की समस्याओं का समाधान हेतु आश्वासन दिया और छात्रों की समझाइश कर कॉलेज गेट का ताला खुलवाया. साथ ही कॉलेज में पानी की अस्थाई व्यवस्था हेतु पानी के केनों की संख्या बढ़ाने की बात कही है.