राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JNVU अध्यक्ष की गिरफ्तारी और छात्रों पर लाठीचार्ज मामलाः बाड़मेर में छात्रों ने किया प्रदर्शन, CM के नाम सौंपा ज्ञापन - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी में करीब 3 दिन पहले अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस की ओर से किए गए बल प्रयोग और हिरासत में लेने के मामले को लेकर युवाओं में जबरदस्त तरीके का आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस घटना को लेकर बाड़मेर में शुक्रवार को युवाओं ने जबरदस्त तरीके से आक्रोश प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंककर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

जोधपुर में जेएनवीयू छात्रों पर लाठीचार्ज मामला, JNVU students lathi charge case in Jodhpur
बाड़मेर में छात्रों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 5, 2021, 7:40 PM IST

बाड़मेर. जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर में करीब 3 दिन पूर्व अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता रविंद्रव सिंह भाटी और कॉलेज छात्रों पर बरसाई गई लाठियों का विरोध अब बाड़मेर में भी होने लगा है. छात्र नेता की गिरफ्तारी और जेएनयू की 32 बीघा जमीन को जेडीयू के हवाले करने के मामले में बाड़मेर में छात्र प्रदर्शन पर उतर आए हैं.

जहां शुक्रवार को बाड़मेर में बड़ी संख्या में युवाओं ने भगवान महावीर पार्क से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुतले को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर पहुंचे. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सुबह गहलोत सरकार, पुलिस प्रशासन और जेएनवीयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.

पढ़ें-किसानों के बीच पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह...कहा- विश्वयुद्ध से कम नहीं है किसान आंदोलन

छात्र नेता गजेंद्र सिंह गोरिडया ने बताया कि जेएनवीयू प्रशासन की ओर से यूनिवर्सिटी की जमीन को जेडीयू के हवाले किया जा रहा है. इसी के विरोध में यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी और छात्र-छात्राएं अपने हकों को लेकर लड़ाई लड़ रहे थे. छात्र नेता और छात्रों पर पुलिस का इस तरह से लाठी चार्ज करना निंदनीय है. उन्होंने कहा कि छात्रों की मांग नहीं माने जाने पर आगामी दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details