बाड़मेर. जिले में छात्रसंघ चुनाव के लिए मंगलवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक पूरे जिले की सरकारी कॉलेजों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. बता दें कि सुबह 7 बजे से ही कॉलेजों के बाहर कतारें लगनी शुरू हो गई थी. छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ मतदान में अपनी भागीदारी निभाई.
जानकारी के अनुसार शहर की गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. गर्ल्स कॉलेज में 75.58 फीसदी मतदान हुआ. वहीं पीजी कॉलेज में 64.76 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव के बाद जैसे ही छात्रनेता कॉलेज से बाहर आए उनके समर्थकों ने उनके पक्ष में जमकर नारेबाजी की और रैली भी निकाली.