बाड़मेर.जालोर के बाद प्रदेश के बाड़मेर से बच्चे संग शिक्षक की बेरहमी से पेश आने का मामला सामने आया है. आरोप है कि टीचर ने इस कदर बच्चे को पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. सूचना पर पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची (Student beaten up in Barmer Government School). आरोप है कि स्कूल के अध्यापक ने टेस्ट के दौरान समय पर सवाल नहीं करने की वजह से मारपीट की.
कोतवाली थानाधिकारी गंगाराम के अनुसार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संख्या 4 में टेस्ट चल रहा था (Barmer Student Beaten Up). इस दौरान कक्षा सातवीं में पढ़ने वाले कृष्ण कुणाल ने टेस्ट के दौरान समय पर सवाल पूरे नहीं किए. उसने लेट कॉपी सबमिट करवाई. इस बात को लेकर स्कूल के अध्यापक ने छात्र के साथ मारपीट की, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. छात्र को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पीड़ित बच्चे की मां ने स्कूल के एक अध्यापक पर आरोप लगाया है. कहा है कि उसने बच्चे के साथ मारपीट की, जिससे तबीयत बिगड़ी.