राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अब आवार पशुओं के आतंक से मिलेगी निजात...बाड़मेर नगर निगम ने बनाई ये रणनीति - आवारा पशुओं

बाड़मेर के लोगों को आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद ने एक योजना बनाई है. जिसकी शुरुआत गुरुवार रात से होगी. इस विशेष अभियान के तहत शहर के आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाला में शिफ्ट किया जाएगा.

barmer news, barmer city council news, बाड़मेर न्यूज, बाड़मेर नगर परिषद खबर, Street animals

By

Published : Oct 18, 2019, 5:25 PM IST

बाड़मेर.शहर की सबसे बड़ी समस्या आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए उपाय कर लिया है. नगर परिषद गुरुवार रात से विशेष अभियान चलाएगा. जिसके तहत आवारा पशुओं को पकड़ने का काम किया जाएगा. यह अभियान 2 दिन तक चलेगा.

अब आवारा पशुओं के आतंक से मिलेगी निजात, नगर निगम ने बनाई रणनीति

नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी कि नगर परिषद के सफाई कर्मी आवारा पशुओं को पकड़ने का कार्य करेंगे. जिससे सफाई व्यवस्था बाधित हो सकती है. नगर परिषद आयुक्त पवन मीणा ने शहर वासियों से अपील की है कि शहर में गंदगी कम से कम फैलाने की कोशिश करें और अपने घर दुकान का कचरा पात्र में एकत्रित करें. नगर परिषद की ओर से आने वाली टैक्सी में ही वह कचरा डालें, जिससे शहर साफ सुथरा बना रहे.

पढ़ें- कोटा: पुलिस की जीप में सांप घुसने से मचा हड़कंप...ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शहर में गुरुवार रात 11 बजे के बाद से आवारा पशुओं को पकड़ने को लेकर विशेष अभियान शुरू होगा, जो सुबह 4-5 बजे तक चलेगा. जिसको लेकर उन्होंने वार्ड पार्षदों समाजसेवियों जागरुक लोगों से सहयोग की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में अलग-अलग जगहों पर इन पशुओं को एकत्रित करने के लिए पॉइंट बनाए गए हैं. जिनको एकत्रित करने के बाद शुक्रवार सुबह पिंजरे के जरिए नंदी गौशाला में शिफ्ट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details