राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बालोतरा में पूर्व पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष नंद किशोर खत्री की प्रतिमा का अनावरण - बाड़मेर में नंदकिशोर खत्री की प्रतिमा

बाड़मेर के बालोतरा में पूर्व पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष नंद किशोर खत्री की प्रतिमा का अनावरण किया गया. समारोह में नंद किशोर खत्री के विभिन्न बोर्डों में उनके साथ रहे पक्ष-विपक्ष के पार्षदों का भी सम्मान साफा, शॉल, श्रीफल, पोषाहार और स्मृति चिह्न से किया गया.

Statue of Nandkishore Khatri, नंदकिशोर खत्री की प्रतिमा का अनावरण

By

Published : Sep 9, 2019, 9:54 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर).पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नंद किशोर खत्री की प्रतिमा का अनावरण समारोह पूर्वक संपन्न हुआ. इस दौरान पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के मुख्य आतिथि रहे और नगर परिषद सभापति रतन खत्री ने समारोह की अध्यक्षता की. खत्री परिवार की मौजूदगी में प्रतिमा और शीला-पत्र से डोरी खींचकर अनावरण किया गया.

बाड़मेर के बालोतरा में पूर्व पालिकाध्यक्ष अध्यक्ष नंद किशोर खत्री की प्रतिमा का अनावरण

मुख्य अतिथि मदन प्रजापत ने कहा कि नगर वासियों ने सेवा की प्रतिमूर्ति और कर्तव्यनिष्ठ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष नंद किशोर खत्री की प्रतिमा का अनावरण कर उनकी सेवा का सम्मान किया है. यह उन को सच्ची श्रद्धांजलि है.

पढ़ें: बाड़मेर जिला मुख्यालय और बालोतरा में रक्तदान शिविर आयोजित

समारोह में नंद किशोर खत्री के विभिन्न बोर्डों में उनके साथ रहे पक्ष-विपक्ष के पार्षदों का भी सम्मान साफा, शॉल, श्रीफल, पोषाहार और स्मृति चिह्न से किया गया. इस अवसर पर तत्कालीन विपक्षी पार्षद रामस्वरूप आर्य ने कहा कि नंद किशोर खत्री की ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा के कारण हम प्राय: उनके निर्णयों का समर्थन करते थे. नगर परिषद सभापति रतन खत्री ने कहा कि बालोतरा की नेहरू कॉलोनी को विकसित करने, इंदिरा गांधी फर्स्ट और सेकेंड फेज का आवंटन करने नगर परिषद का शानदार भवन निर्माण करवाने का श्रेय भी खत्री को ही है.

पढ़ें: बाड़मेर: किसान समाज की 169 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में पूर्व पार्षद शंकर लाल आर्य, भंवरलाल पंवार, मेवाराम मेहता, शारदा चौधरी, अब्दुल रहमान मोयला, भगवत सिंह जसोल, नरेश ढेलड़िया, शंकरलाल सलुंदिया, मांगीलाल सांखला, चंपालाल माली, धनराज, हुकमाराम राठौड़, चंपा देवी जोशी, मांगीलाल भील, महेंद्र चंदेल सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details