बाड़मेर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बाड़मेर में हरीश चौधरी पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि चौधरी और उनकी पूरी सरकार चुनाव में उन्हें हराने में लग गई, लेकिन जहां पर भी चौधरी ने चुनाव प्रचार किया, वहां पर उन्हें 13, 23 और 33 वोट ही मिले.
बेनीवाल ने कहा कि वे किसानों के नेता हैं, वे किसी के चप्पल नहीं उठाते हैं. उन्होंने कहा कि जब भी गहलोत आते हैं, चौधरी जूते चप्पल के साथ ही चाय प्लेट्स लिए खड़े रहते हैं. यहां तो मैं साल 2018 में बायतु का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा. अगर 2018 में विधानसभा चुनाव बायतु से लड़ा होता तो इस विधानसभा में हरीश चौधरी को जाने कौन-कौन से सपने आ जाते. अब वे इसका जवाब साल 2023 में जरूर देंगे.