राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एक दिवसीय दौरे पहुंचे बाड़मेर - BJP Minority Front

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बाड़मेर जिले के प्रभारी जीवन खान भारेवाला शनिवार को अपने एकदिवसीय दौरे को लेकर बाड़मेर पहुंचे. बाड़मेर के सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों एवं अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जीवन खान का माला अर्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया.

barmer news,  rajasthan news
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एक दिवसीय दौरे पहुंचे बाड़मेर

By

Published : Mar 7, 2021, 4:02 AM IST

बाड़मेर. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बाड़मेर जिले के प्रभारी जीवन खान भारेवाला शनिवार को अपने एकदिवसीय दौरे को लेकर बाड़मेर पहुंचे. बाड़मेर के सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों एवं अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जीवन खान का माला अर्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया.

पढ़ें:वसुंधरा राजे की देव दर्शन यात्रा कल से, भरतपुर के पूंछरी में हेलीपैड तैयार, डीजे और गाजे बाजे वाले भी बुक

जीवन खान ने सर्किट हाउस में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक ली. जिसमें अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लोग मौजूद रहे. इस बैठक के माध्यम से उन्होंने संगठन को मजबूत करने और नए लोगों को संगठन में जुड़ने को लेकर चर्चा की. जीवन खान ने कहा कि कांग्रेस सरकार हिंदू मुस्लिम में बांटकर फूट डालो राज करो वाली रणनीति पर कार्य कर रही कांग्रेस ने अल्पसंख्यक वर्ग को हर बार जुमलो में फंसा कर वोट लिए हैं.

जीवन खान भारेवाला बाड़मेर पहुंचे

उन्होंने कहा कि इस बार बजट सत्र में गहलोत सरकार ने अल्पसंख्यक वर्ग के लिए कोई घोषणा नहीं की. गहलोत सरकार को इस भेदभाव पूर्ण नीति के लिए अल्पसंख्यक वर्ग को जवाब देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने बढ़ती महंगाई बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ते अपराधों पर भी गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा और पूर्ववर्ती वसुंधरा राज्य सरकार को अल्पसंख्यक वर्ग के लिए हितैषी बताया. बैठक के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर भी भाजपा के पदाधिकारियों ने चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details