राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jan 21, 2021, 11:00 PM IST

ETV Bharat / state

बाड़मेर नाबालिग रेप हत्याकांड: राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने मांगी 15 दिन में जांच रिपोर्ट

पिछले दिनों बाड़मेर के शिव थाना क्षेत्र में नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने बाड़मेर कलेक्टर को पत्र लिखकर निष्पक्ष कार्रवाई करने एवं 15 दिवस के भीतर जांच रिपोर्ट देने और की गई कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं. शिव थाना क्षेत्र की अल्पसंख्यक समुदाय की बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसका गला रेतकर हत्या कर दी गई थी.

rape case in Barmer, minor rapes in Barmer
राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने मांगी 15 दिन में जांच रिपोर्ट

बाड़मेर.गत दिनों शिव थाना क्षेत्र में हुए नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने बाड़मेर कलेक्टर को पत्र लिखकर निष्पक्ष कार्रवाई करने एवं 15 दिवस के भीतर जांच रिपोर्ट देने और की गई कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश दिए हैं. शिव थाना क्षेत्र की अल्पसंख्यक समुदाय की बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसका गला रेतकर हत्या कर दी गई थी.

इसके बाद अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभाव निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद ने अल्पसंख्यक आयोग से प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने के निर्देश दिए थे. इस पर राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने बाड़मेर कलेक्टर को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर 15 दिवस में की गई कार्रवाई से अवगत करवाने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें-बाड़मेर नाबालिग रेप हत्याकांड: आरोपी ने कबूला गुनाह, कहा- लड़की ने शादी से किया इनकार तो कर दी हत्या

गौरतलब है कि 18 जनवरी को शिव थाना क्षेत्र में अल्पसंख्यक समुदाय की नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसका गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने पुलिस एवं प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. नतीजतन बाड़मेर पुलिस ने तत्काल दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया और परिवार को आर्थिक संबल के लिए प्रशासन ने 2 लाख रुपए का चेक परिजनों को सुपुर्द किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details