राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बालोतरा नगरपरिषद में नई कमेटियों का गठन, यहां देखें सूची - बाड़मेर न्यूज

भाजपा की ओर से बोर्ड मीटिंग में भेजी गई कमेटियों में छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया था. जिस पर फैसला लेते हुए राज्य सरकार ने नई कमेटियों का गठन किया और पूर्व में बनी कमेटियों को निरस्त कर दिया है. इस नई कमेटी में भाजपा की उपसभापति हेमलता सुंदेशा को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है.

राजस्थान न्यूज, barmer news
राज्य सरकार ने जारी की नई कमेटी

By

Published : Aug 2, 2020, 3:54 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर).नगरपरिषद में भाजपा का बोर्ड बनने के बाद कमेटियों को लेकर खींचतान चल रही थी. जिस पर राज्य सरकार ने विराम लगा दिया. भाजपा की ओर से बनाई गई बोर्ड कमेटियों को निरस्त कर दिया गया है. नगरपरिषद बोर्ड की ओर से पारित बैठक में हेराफेरी को लेकर मामला सामने आया था.

दरअसल, भाजपा की ओर से बोर्ड मीटिंग में भेजी गई कमेटियों में छेड़छाड़ करने के बाद राज्य सरकार को भेजा गया था. जिस पर नगरपरिषद प्रतिपक्ष नेता की ओर से आरोप लगाया गया कि परिषद की बोर्ड बेठक में बनी कमेटियों और राज्य सरकार को भेजी कमेटियों में रदोबदल किया गया है. उसके बाद करीब सात माह तक कमेटियों को लेकर मामला चल रहा था.

जिस पर राज्य सरकार ने निर्णय लेते हुए नगर परिषद अधिनियम की धारा 55(5) पद्दत शक्तियों को प्रयोग में लेते हुए नई समितियों का गठन, नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 55(1) और (3) में वर्णित विधिक प्रावधानों की पालना करते हुए नगर परिषद बालोतरा की राज्य सरकार ने नई कमेटियों का गठन किया. वहीं, पूर्व में बनी कमेटियों को निरस्त किया गया.

प्रतिपक्ष की ओर से भेजी गई कमेटियों में करीब 3 से 4 भाजपा पार्षद कमेटियों के चेयरमैन बनाए गए. वहीं, कांग्रेस की ओर से बड़ा दांव खेलते हुए भाजपा की उपसभापति हेमलता सुंदेशा को भी कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया.

पढ़ें-बाड़मेर: मनरेगा कार्यों में मशीनरी के उपयोग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन, धांधली का लगाया आरोप

राज्य सरकार की ओर से भेजी गई नगरपरिषद बालोतरा कमेटियां...

  • स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति - हेमलता सुंदेशा
  • वित्त समिति - नरसिंह प्रजापत
  • भवन अनुज्ञा और संकर्म समिति - श्रीमति पूजा वैष्णव
  • गन्दी बस्ती सुधार समिति - गोविंद जीनगर
  • नियम एवं उपनियम समिति - प्रमिला खत्री
  • अपराधों का शमन और समझौता समिति - ओमाराम
  • जल और विधुत समिति - श्रीमति शांति देवी
  • वाहन समिति - घेवरराम भील
  • राष्ट्रीय पर्व और उत्सव समिति - इंद्रा देवी
  • सौन्दर्य करण समिति - मोहम्मद रफीक
  • सार्वजनिक मार्गों, स्थानों और भवनों में रोशनी समिति - श्रीमति दुर्गा देवी
  • महिला बाल विकास, गरीबी उन्नमूलन, सार्वजनिक वितरण प्रणाली और जरूरतमंद व्यक्तियों के भोजन व्यवस्था समिति- लालाराम
  • कार्यपालक समिति - सुमित्रा जैन सभापति को बनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details