राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः परिवहन विभाग ने 600 मजदूरों को 8 बसों से भिजवाया घर - Corona infection

कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में लॉकडाउन कर दिया गया है. जिसके कारण कई राज्यों के मजदूर अपने घर के लिए पैदल ही निकल गए हैं. इसको देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार 8 बस से करीब 600 मजदूरों को उनके गांव भिजवाया गया.

बाड़मेर खबर,Barmer news
600 मजदूरों को भिजवाया उनके गांव

By

Published : Mar 29, 2020, 8:52 PM IST

बायतु (बाड़मेर).भारत सरकार की ओर से लॉकडाउन की घोषणा के बाद दूसरे राज्य से आए दिहाड़ी मजदूरों का पलायन रूकने का नाम नहीं ले रहा है. इस स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार बायतु के आसपास रह रहे बड़ी संख्या में मजदूरों को बस से उनके गांव के लिए रवाना किया गया.

600 मजदूरों को भिजवाया उनके गांव

बायतु उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास ने बताया कि राज्य सरकार और बाड़मेर जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला परिवहन के अधिकारियों ने बसें उपलब्ध कराई. जिसमें बायतु, छित्तर का पार, बाटाडू, भिमडा, बायतू, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के 600 लोगों को रवाना किया. बता दें कि एमपी, यूपी और अन्य राज्यों के करीब 600 मजदूरों को 8 बसों से राजस्थान से सटे बॉर्डर तक भिजवाया गया.

पढ़ेंः कोरोना वायरस इंसानों के साथ पशुओं के लिए भी बना परेशानी

इस मौके पर बायतु उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास, नायब तहसीलदार बायतु सोनाराम, नायब तहसीलदार गिड़ा शिवजी राम, पटवारी चेनाराम, सुभाष सहित बायतु पुलिस मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details