राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निर्जला एकादशी पर बाड़मेर में लोगों ने शरबत और आइसक्रीम के साथ बांटे तरबूज

निर्जला एकादशी को लेकर विशेष महत्व होता है. ज्यादातर लोग इस दिन शरबत आदि पेयजल बांटते नजर आते हैं, क्योंकि इस दिन जल से भरे कलश का दान अनिवार्य माना जाता है.

धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

By

Published : Jun 13, 2019, 5:25 PM IST

बाड़मेर. निर्जला एकादशी पर बाड़मेर शहर में लोगों ने मीठा पानी, शरबत और आइसक्रीम के साथ ही तरबूज बांटे. बाड़मेर ही नहीं पूरे राजस्थान के साथ ही देश में कई जगहों पर निर्जला एकादशी को लेकर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. निर्जला एकादशी को लेकर विशेष महत्व होता है.

इस दिन लोग अपनी दुकानों, घरों और चौराहों के आगे पेयजल पदार्थों को लेकर स्टॉल लगाते हैं. जिस में आने जाने वाले लोगों को पेयजल पदार्थों को पिलाया जाता है. लोग इसके लिए सुबह 6 बजे से ही तैयारी कर देते हैं. बाड़मेर में मीठे पानी की शरबत, मिल्क रोज, लस्सी के साथ ही तरबूज, आम इन सब चीजों के स्टॉल लगाकर आने वाले लोगों को फ्री में खिलाया जा रहा है.

निर्जला एकादशी पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

महिलाएं इस दिन व्रत रखती है. यह परंपरा पुरानी कई सालों से चली आ रही है. लोग सिर्फ सेवा भाव के उद्देश्य से इस तरीके से पूरा दिन बिताते हैं.

बाड़मेर शहर में सुभाष चौक, चौहटन चौराया, अहिंसा सर्किल, सब्जी मंडी, कृषि मंडी, जिला कलेक्ट्रेट, सिणधरी चौराया, राय कॉलोनी, कल्याणपुरा प्रताप जी की पोल, गडरा चौराहा सहित करीब 5 दर्जन अलग-अलग गलियों में इस तरीके से लोगों ने पेयजल पदार्थों को आने जाने वालों को पिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details