बाड़मेर. जिला मुख्यालय पर गणेश चतुर्थी को लेकर 11 दिवसीय आयोजनों का सिलसिला शहर भर में शुरू हो गया है. वहीं शहर के रातानाडा स्थित गणेश मंदिर में भव्य एक दिवसीय महोत्सव मनाया गया. मंदिर में दिनभर मेले सा माहौल रहा. दोपहर बाद शुभ मुहूर्त में जहां मंदिर के कपाट खुले और भव्य आरती का आयोजन किया गया. वहीं भक्तों ने भगवान गजानंद को मोदक का भोग लगाया. यहां आने वाले सभी भक्तों में प्रसाद का वितरण हुआ.
रातानाडा गणेश मंदिर में गणपति महोत्सव की विशेष पूजा का हुआ आयोजन पढ़ें:'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारे के साथ इन सितारों ने अपने घर किया बप्पा का स्वागत
शहर के मुख्य गणपति मंदिर में दिनभर दर्शन को आने वाले भक्तों का सिलसिला जारी रहा और मेले सा माहौल दिखा. यहां भक्तों ने आरती में उत्साह से भाग लिया. मंदिर में बड़ी कतारें नजर आई. जहां एक तरफ गणेश जी को मोदक, मोतीचूर और बेसन के लड्डू का भोग लगा. अकेले इस मंदिर में करीबन एक क्विंटल का प्रसाद एक दिन में चढ़ाया गया.
प्राचीन गणेश मंदिर में अपनी मनोकामना मांगने आने वाले भक्तों का ताता दिन भर लगा रहा. गणेश चतुर्थी पर दर्शन को पहुंचने वाले भक्तों के लिए मंदिर के सेवाधारियों ने सेवा की.