राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रमिकों की पूरी जांच के बाद बाड़मेर से बिहार के लिए स्पेशल प्रवासी ट्रेन आज हुई रवाना

राजस्थान में फंसे बिहार के प्रवासी श्रमिक के लिए रविवार को दोपहर 12 बजे बाड़मेर से स्पेशल ट्रेन रवाना हो गई है. इस ट्रेन से बिहार के अलग-अलग जिलों के 1200 श्रमिकों को उनके घर ले जाया जा रहा है. इस दौरान सभी प्रवासी श्रमिकों की आवश्यक जांच कराई गई. वहीं यात्रा के दौरान श्रमिकों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है.

Barmer news, Special migrant train, lockdown
बाड़मेर से बिहार के लिए स्पेशल प्रवासी ट्रेन होगी रवाना

By

Published : May 10, 2020, 1:05 PM IST

Updated : May 25, 2020, 11:39 AM IST

बाड़मेर. लॉकडाउन की वजह से दूसरे प्रदेशों में फंसी प्रवासी श्रमिकों के लिए सरकार ने उनके घर वापसी के लिए व्यवस्था कर रही है. इसी कड़ी में रविवार को बाड़मेर से बिहार के लिए विशेष ट्रेन दोपहर 12 बजे रवाना हो गई है. इस बीच ट्रेन में प्रवासी श्रमिकों की पूरी जांच और आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद ट्रेन में बैठाई गई है. वहीं इन प्रवासी श्रमिकों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की गई है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के खीवसिंह भाटी ने बताया कि दोपहर 12 बजे यह विशेष ट्रेन बाड़मेर से बिहार के लिए रवाना हो गई है, जिसमें बिहार राज्य के अलग-अलग जिलों के 12 सौ श्रमिक जा रहे हैं. यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए उनकी आवश्यक कार्रवाई और जांच के बाद उन्हें ट्रेन में बैठाया गया है. उन्होंने बताया कि उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है और इस दौरान पुलिस जाब्ता भी बड़ी संख्या में तैनात है. यात्रियों की जांच के बाद ही प्लेटफार्म पर प्रवेश दिया गया है.

यह भी पढ़ें-SPECIAL: समय पर नहीं लगे टीके तो बच्चों पर गहरा सकता है गंभीर बीमारियों का संकट

इस ट्रेन से बिहार जा रहे एक महिला यात्री ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से वह यहां फंसी हुई थी. पिछले काफी समय से वह घर जाने को लेकर कोशिशें कर रही थी, लेकिन उन्हें परमिशन नहीं मिल रही थी, जिसके चलते उनके परिवार के लोगों चिंतित थी, लेकिन अब उन्हें परमिशन मिल गई है. वे विशेष ट्रेन से बिहार जा रही है, जिसको लेकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है.

Last Updated : May 25, 2020, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details