बाड़मेर. लॉकडाउन की वजह से दूसरे प्रदेशों में फंसी प्रवासी श्रमिकों के लिए सरकार ने उनके घर वापसी के लिए व्यवस्था कर रही है. इसी कड़ी में रविवार को बाड़मेर से बिहार के लिए विशेष ट्रेन दोपहर 12 बजे रवाना हो गई है. इस बीच ट्रेन में प्रवासी श्रमिकों की पूरी जांच और आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद ट्रेन में बैठाई गई है. वहीं इन प्रवासी श्रमिकों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था भी प्रशासन द्वारा की गई है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के खीवसिंह भाटी ने बताया कि दोपहर 12 बजे यह विशेष ट्रेन बाड़मेर से बिहार के लिए रवाना हो गई है, जिसमें बिहार राज्य के अलग-अलग जिलों के 12 सौ श्रमिक जा रहे हैं. यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए उनकी आवश्यक कार्रवाई और जांच के बाद उन्हें ट्रेन में बैठाया गया है. उन्होंने बताया कि उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है और इस दौरान पुलिस जाब्ता भी बड़ी संख्या में तैनात है. यात्रियों की जांच के बाद ही प्लेटफार्म पर प्रवेश दिया गया है.