राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पाक विस्थापित परिवारों के लिए राहत की खबर, 28 और 29 अक्टूबर को मिलेगी भारतीय नागरिकता - बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु

पाकिस्तान की यातना से प्रताड़ित होकर अपने वतन लौटे पाक विस्थापितों को विशेष कैंप लगाकर भारतीय नागरिकत प्रदान की जाएगी. जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि शिविर में पात्रता रखने वाले पाक विस्थापित परिवार नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं.

barmer news , Rajasthan News
बाड़मेर जिला मुख्यालय

By

Published : Oct 25, 2021, 8:02 PM IST

बाड़मेर. पाक विस्थापित परिवारों के लिए राहत भरी खबर है. जिलें में 28 और 29 अक्टूबर को विशेष कैंप लगाए जाएंगे. जिसमें पाक विस्थापित नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पिछले लंबे समय से बाड़मेर जिले में पाक विस्थापित नागरिकता के लिए भटक रहे थे लेकिन अब पाक विस्थापितों को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विशेष कैंप लगाकर नागरिकता प्रदान की जाएगी. लंबे समय बाद यह कैंप का आयोजन किया जा रहा है.

जिले में निवासरत पाक अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के संबंध में विशेष कैंप का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में किया जाएगा.

पढ़ें.अजमेर में एबीवीपी छात्रों का हंगामा, पुलिस ने छात्रों पर भांजी लाठियां..कई छात्रों को लिया हिरासत में

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में निवासरत पाक विस्थापित भारतीय नागरिकता के लिए पात्रता रखते हैं, वे सभी दस्तावेजों के साथ 28 और 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित होने वाले विशेष कैंप में नागरिकता संबंधी कार्यवाही करवा सकते हैं.

कैंप में सभी विभागों के अधिकारी- कर्मचारी रहेंगे मौजूद

जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि इस कैंप में सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे. नागरिकता के लिए जो भी आवेदन की प्रक्रिया है, उसे एक ही जगह पर पूरी कर दी जाएगी. जिससे पाक विस्थापित परिवारों को विभागों के चक्कर नहीं लगाना पड़े. इसी मंशा से 2 दिन का कैंप लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details