राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: एसपी ने पुलिस बेड़े में बड़ा बदलाव कर किया नई टीम का गठन - Sp ने किए तबादले

बाड़मेर में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने देर रात आदेश जारी करते हुए पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल किया है. साथ ही जिले के 14 निरीक्षक व 29 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं.

राजस्थान न्यूज, बाड़मेर न्यूज, rajasthan news, bermer news
एसपी ने पुलिस बेड़े में बड़ा बदलाव कर किया नई टीम का गठन

By

Published : Oct 17, 2020, 3:04 PM IST

बाड़मेर.जिले में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने शुक्रवार देर रात आदेश जारी कर बाड़मेर पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल किया है. एसपी ने आदेश जारी कर जिले के 14 निरीक्षक व 29 उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए हैं. एसपी शर्मा ने ज्वाइनिंग के बाद पहली बार बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारी को इधर-उधर कर अपनी नई टीम का गठन किया है.

एसपी ने पुलिस लाइन से प्रेमप्रकाश को बाड़मेर कोतवाली थानाधिकारी लगाया है. जबकि कोतवाली में लगे रामप्रताप सिंह को रामसर थानाधिकारी लगाया है. साथ ही ग्रामीण थाने से रामनिवास को सदर थानाधिकारी लगाया गया है. वहीं पुलिस लाइन से पर्बत सिंह को ग्रामीण थानाधिकारी लगाया गया है.

जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा की ओर से जारी आदेशानुसार प्रेमप्रकाश को पुलिस लाइन से शहर कोतवाल बाड़मेर, ग्रामीण थानाधिकारी रामनिवास को थाना सदर थानाधिकारी, पर्बत सिंह को पुलिस लाइन से थानाधिकारी ग्रामीण थाना, शहर कोतवाल राम प्रताप सिंह को रामसर थानाधिकारी, सिणधरी थानाधिकारी जेठाराम को थानाधिकारी बीजराड़.

पढ़ें:अजमेरः आज से सजेगा माता का दरबार, नौ दिन तक होगी विशेष पूजा आराधना

रामसर थानाधिकारी हुकमाराम को थानाधिकारी गिड़ा, प्रदीप डागा को पुलिस लाइन से थानाधिकारी पचपदरा, चौहटन थानाधिकारी प्रेमाराम को थानाधिकारी सिवाना, हरचंदराम को पुलिस लाइन से थानाधिकारी धोरीमन्ना, लील सिंह को पुलिस लाइन से यातायात शाखा प्रभारी बाड़मेर, सदर थानाधिकारी मूलाराम को संचित निरीक्षक पुलिस लाइन, किशोर सिंह को पुलिस लाइन से एससी-एसटी सेल, हरीश राठौड़ को पुलिस लाइन से मानव तस्करी प्रकोष्ठ नियुक्त किया गया है.

29 सब इंस्पेक्टर का तबादला...

आदेश के अनुसार एसआई नींब सिंह को पुलिस लाइन से थानाधिकारी बाखासर, ओमप्रकाश को पुलिस लाइन से थानाधिकारी गडरारोड, उमेश को पुलिस लाइन से थानाधिकारी गिराब, नरपतदान को पुलिस लाइन से थानाधिकारी नागाणा, महेश कुमार को कोतवाली से कल्याणपुर थाना, सिवाना थानाधिकारी दाऊद खान को थानाधिकारी मण्डली का तबादला हुआ है.

नागाणा थानाधिकारी बलदेवराम को थानाधिकारी सिणधरी, महेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से थानाधिकारी आरजीटी, बाड़मेर यातायात प्रभारी पुखाराम को अस्थाई यातायात शाखा प्रभारी बालोतरा, एसआई सुमन को बालोतरा थाना से थाना कोतवाली, गडरारोड थानाधिकारी अमर सिंह को थाना कोतवाली, जाकिर अली को पुलिस लाइन से सदर थाना में तबादला हुआ है.

भगाराम को पुलिस लाइन से थाना सदर, बालोतरा अस्थाई यातायात प्रभारी हिम्मताराम को चवा चौकी प्रभारी सदर, एसआई सजना को महिला थाना से ग्रामीण थाना, भंवर सिंह को सदर थाना से महिला थाना, बगडूराम को पुलिस लाइन से चौकी भिंयाड थाना शिव, श्याम सिंह को पुलिस लाइन से थाना शिव में तबादला.

यह भी पढ़ें:टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस के निवर्तमान महासचिव गिरिराज गर्ग का धरना प्रदर्शन

सहीराम को पुलिस लाइन से बालोतरा थाना, माया पंडित को पुलिस लाइन से थाना बालोतरा, बीजराड़ थानाधिकारी कैलशदान को पुलिस चौकी नाकोड़ा थाना बालोतरा, भाखराराम को पुलिस लाइन से पुलिस चौकी पाटोदी थाना पचपदरा में तबादला किया गया है.

लूणाराम को कोतवाली थाने से पचपदरा थाना, पेम्प सिंह को पुलिस लाइन से पुलिस चौकी मोकलसर थाना सिवाना, गिड़ा थानाधिकारी भंवराराम को अस्थाई चौकी धनाऊ थाना चौहटन, चनणाराम को पुलिस लाइन से पुलिस चौकी राम जी का गोल थाना गुड़ामालानी, राम जी का गोल चौकी प्रभारी तेजू सिंह को पुलिस लाइन, तगाराम को सदर थाना से सिणधरी थाना, दीप सिंह को पुलिस लाइन से जिला विशेष शाखा में नियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details