राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: युवक की संदिग्ध हालत में मौत पर SHO निलंबित, पूरा थाना लाइन हाजिर - SP suspends rural police officer

बाड़मेर के चोरी के आरोप में गिरफ्तार युवक की ग्रामीण थाने में संदिग्ध हालत में मौत हो गई, जिससे परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए शव को उठाने से इंकार कर दिया है. मामले को तूल पकड़ता देख एसपी ने थानाधिकारी को निलंबित कर दिया है और साथ ही पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया हैं.

barmer news, बाड़मेर की खबर
युवक के संदिग्ध हालत में मौत होने से एसपी ने ग्रामीण थानाधिकारी को किया निलंबित

By

Published : Feb 27, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 6:39 PM IST

बाड़मेर.जिले के ग्रामीण थाने में चोरी के आरोप में हिरासत में लिए गए दलित युवक की गुरुवार को पुलिस थाने में अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसको आनन-फानन में राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया और शव उठाने से इंकार कर दिया. मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीण थानाधिकारी दीप सिंह को निलंबित कर थाने के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है.

युवक के संदिग्ध हालत में मौत होने से एसपी ने ग्रामीण थानाधिकारी को किया निलंबित

घटना की जानकारी के बाद परिजनों और समाज के लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. परिजनों ने पुलिस पर मारपीट करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए शव उठाने से इंकार कर दिया है. पुलिस ने युवक के शव को मोर्चरी में रखवाने की कोशिश की तो परिजनों ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया. इसके बाद शव को वापस इमरजेंसी रूम में ही रखवाया गया है और अस्पताल में आरएसी सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं इस पूरे मामले में परिजनों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने और परिजनों को मुआवजा देने की मांग की हैं.

पढ़ें- बाड़मेरः गिरफ्तार युवक की संदिग्ध हालत में मौत, आक्रोशित परिजनों ने शव उठाने से किया इंकार

पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि ग्रामीण थानाधिकारी दीपसिंह भाटी को सूचना मिली कि जीतू खटीक के गोदाम में चोरी के पानी के पाइप पड़े हैं, जिस पर पुलिस पूछताछ के लिए उसे थाने लेकर आई, जबकि उसके खिलाफ थाने में कोई चोरी का मामला दर्ज नहीं हुआ. इस पर पूछताछ के बाद युवक को छोड़ देना चाहिए था,

इस मामले में ग्रामीण थानाधिकारी दीपसिंह की लापरवाही सामने आई है, जिस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार की गाइडलाइंस के अनुसार थानाधिकारी को निलंबित कर दिया है. वहीं, शव का जांच और पोस्टमार्टम न्यायिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगा और इसकी एक रिपोर्ट राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी भेजी जाएगी. इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव सिंह भाटी सहित पुलिस के अधिकारी परिजनों से समझाइश कर रहे हैं.

एक करोड़ रुपए मुआवजे की मांग

मृतक के परिजनों के साथ दलित नेता और समाज के लोग पिछले 5 घंटे से धरने पर बैठे हुए हैं. उनकी मांग है कि मृतक के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा और सरकारी नौकरी के साथ पूरे ग्रामीण थाने के स्टाफ के खिलाफ मामला दर्ज हो. उनका कहना है कि मांग पूरी नहीं होने पर शव का नहीं उठाया जाएगा.

Last Updated : Feb 27, 2020, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details