राजस्थान

rajasthan

By

Published : Sep 14, 2019, 11:00 PM IST

ETV Bharat / state

बाड़मेरः एसपी शिवराज मीणा पहुंचे बालोतरा...थाने का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश

बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने बालोतरा का दौरा किया. एसपी ने थाने का निरीक्षण करके थानाधिकारी को व्यवस्था की कमियों को पूरी करने के निर्देश दिए.

SP Shivraj Meena, बाड़मेर न्यूज

बालोतरा (बाड़मेर). जिले के पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा शनिवार देर शाम बालोतरा पहुंचे. जहां उन्होंने थाने का निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक छुगसिंह सोढ़ा और थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह को आवश्यक निर्देश दिए. एसपी मीणा ने अपराधिक मामलों को लेकर थानाधिकारी से जानकारी भी ली.

पढ़ें- जोधपुर-ब्यास और जोधपुर-सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवा में डिब्बों की बढ़ोतरी

उन्होंने पुलिस थाने की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण करते हुए कमियों को पूरे करने के लिए दिशा निर्देश दिए. एसपी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि आपराधिक मामलों की जानकारी सहित अपराध पर रोकथाम को लेकर थानाधिकारी से जानकारी ली जा रही है.

एसपी शिवराज मीणा ने बालोतरा पहुंचकर लिया जायजा

इससे पहले एएसआई कानाराम की लूणी नदी में डूबने से हुई मौत की जानकारी मिलने पर एसपी शिवराज मीणा राजकीय नाहटा अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे. उसके बाद लूणी नदी पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं बालोतरा में पत्रकार के साथ हुई मारपीट की घटना की जानकारी लेते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details