राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः पत्नी के अवैध संबंध की वजह से पति ने 18 दिन पहले किया था आत्महत्या, सोनी समाज ने एएसपी को सौंपा ज्ञापन - 18 दिन पहले युवक ने की थी आत्महत्या

बाड़मेर के बायतु में एक युवक ने पत्नी के अवैध संबंध से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. युवक के मरने के 18 दिन बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिस संबंध में सोनी समाज ने एएसपी को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.

बाड़मेर में युवक ने किया आत्महत्या, Youth commits suicide in Barmer
सोनी समाज ने एएसपी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 1, 2021, 4:46 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 7:14 PM IST

बाड़मेर. बायतु के गिड़ा थाना अंतर्गत परेऊ गांव में 12 फरवरी को एक युवक ने अपनी पत्नी और एक युवक की धमकियों से परेशान होकर टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट भी मिला था.

पढ़ेंःबदमाशों ने एटीएम से 10.50 लाख रुपए लूटे, एटीएम को लगाई आग

इस घटना को 18 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के चलते सोमवार को सोनी समाज ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी नरपत सिंह को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

ज्ञापन देने आए लोगों ने बताया कि 12 फरवरी को परेऊ गांव में अपनी पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान होकर भंवरलाल सोनी ने टांके में कूदकर आत्महत्या की थी. वहीं, पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट भी मिला था. जिसमें मृतक ने पत्नी और कुछ लोगों के नाम भी लिखे थे. इस मामले में गिड़ा थाने में मामला भी दर्ज करवाया था, लेकिन 18 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक एक भी नामजद व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है.

पढ़ेंःजोधपुर: फलोदी में पार्षद के भाई के साथ मारपीट के बाद पुलिस पर पथराव

उन्होंने कहा कि आज हमने जिला मुख्यालय पहुंचकर एएसपी को ज्ञापन सौंपकर उक्त दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है, साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस ने समय रहते आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आगामी दिनों में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

युवक के परिजनों ने सुसाइड नोट के आधार पर नामजद मामला भी दर्ज करवाया, लेकिन 18 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. लिहाजा इस मामले को लेकर आप सोनी समाज के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है ऐसे में आगामी दिनों में उन्होंने उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है.

Last Updated : Mar 1, 2021, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details