बाड़मेर.देश की सुरक्षा के लिए घर के तीन बेटे सरहद पर तैनात हैं. घर पर बुजुर्ग माता-पिता ही होने के कारण पड़ोस के चार नामजद बदमाश उनके प्लॉट में कब्जा करने की नीयत से परेशान कर रहे हैं. बुजुर्ग ने थाने में मामला भी दर्ज करवाया लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं किए जाने पर उसने जिला मुख्यालय पहुंचकर बाड़मेर दौरे पर आए संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई और सुरक्षा प्रदान करने की मांग की.
पढ़ें:कोटा : आबकारी विभाग ने दुकानों का किया आवंटन, लोगों ने किया विरोध
दरअसल जिले के बायतु थाना अंतर्गत भीमडा गांव निवासी बुजुर्ग केसाराम अपनी परिवार के साथ प्लॉट में रह रहे हैं. वहीं पड़ोस के ही चार नामजद लोग बेवजह परेशान कर प्लॉट में दखलअंदाजी कर कोई कार्य नहीं करने दे रहे हैं. ऐसे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में पीड़ित बुजुर्ग ने जिला मुख्यालय पहुंचकर बाड़मेर दौरे पर पहुंचे संभागीय आयुक्त राजेश शर्मा से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने व परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की. इस पर संभागीय आयुक्त ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया और अफसरों से जांच करने के लिए कहा.
ज्ञापन देने आए बुजुर्ग ने बताया कि उसके तीन बेटे हैं जो सेना में है और देश की सेवा कर रहे हैं. घर में मैं और मेरी पत्नी रहते हैं. वहीं पड़ोस के नामजद चार लोग अनाधिकृत प्रवेश कर तंग परेशान करते हैं और साथ ही प्लॉट में किसी तरह का कार्य नहीं करने देते हैं. इसको लेकर मैंने 20 मार्च को बायतु थाने में मामला भी दर्ज करवाया लेकिन पुलिस सख्ती नहीं कर रही है.