बाड़मेर.बाड़मेर में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है जिसके चलते जिला अस्पताल के बेड भी पूरी तरह से फुल हो चुके हैं. ऐसे में चिकित्सा विभाग जिला प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि लगातार अस्पताल में व्यवस्थाओं को बढ़ाने में लगे हैं लेकिन जितनी व्यवस्थाएं की जा रही है वह कम ही नजर आ रही हैं. ऐसे में इस मुश्किल घड़ी में भामाशाह भी आगे आकर मदद कर रहे हैं. कुछ भामाशाहों ने मिलकर 5000 N95 मास्क दिए हैं तो वहीं एक निजी कंपनी की ओर से 20 मल्टी पैरामॉनिटर विधायक मेवाराम जैन और जिला कलेक्टर की मौजूदगी में भेट किए हैं.
भामाशाहों ने मदद को बढ़ाए हाथ, कुछ ने पांच हजार मास्क दिए तो निजी कंपनी ने 20 मल्टी पैरामॉनिटर भेंट किये - Private company gave 20 multi paramonitors
बाड़मेर में कोरोना संक्रमण के दौर में भामाशाहों ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं. कुछ भामाशाहों ने 5000 N95 मास्क दिए हैं तो वहीं एक निजी कंपनी की ओर से भी 20 मल्टी पैरामॉनिटर प्रशासन को भेट किए गए हैं.
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि कोरोना को लेकर बाड़मेर में लगातार स्थितियां खराब होती जा रही है. चिकित्सा विभाग जिला प्रशासन और हम सब मिलकर यह प्रयास कर रहे हैं कि किसी तरह की कोई कमी ना रहे. ऐसे में इस मुश्किल दौर में भामाशाह भी लगातार आगे आ रहे हैं. कुछ भामाशाह ने मिलकर 5000 N95 मास्क और एक निजी कंपनी की ओर से 20 मल्टी पैरा मॉनिटर भेंट किए गए हैं, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके. उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीज के साथ एक ही परिवार के सदस्य को साथ में रहने की छूट दी गई है, ताकि वह उसकी देखरेख कर सकें और मरीज भी डिप्रेशन में ना जाएं. मरीजों के परिजनों को यह मास्क दिए जाएंगे ताकि उन्हें संक्रमण ना फेले.
विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि बाड़मेर में जिस तरह के हालात हैं और आगामी दिनों में जो शादियां होने वाली हैं उसको लेकर हमारी चिंताएं लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे में हम आमजन से अपील करते हैं कि शादी समारोह को स्थगित कर दें. उन्होंने कहा कि अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें.