राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में अपराधी बेखौफ : पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर, हथियार दिखाया और फरार हो गए तस्कर - पुलिस के सामने अपराधी फरार

बाड़मेर के रामदेव इलाके में पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाश पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार कर फरार हो गए और पुलिस देखती रह गई.

बाड़मेर की खबर, Notorious crooks, राजस्थान की खबर
पुलिस के सामने से फरार हुए बदमाश

By

Published : Feb 12, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 5:26 PM IST

बाड़मेर. प्रदेश में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला जिले में देखने को मिला है. जहां कुछ बदमाश पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार कर आराम से निकल गए. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, कि एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में कुख्यात तस्कर शहर में घूम रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने शहर भर में नाकेबंदी करवाई. जिसके बाद अपराधी शहर के रहवासी इलाके रामदेव नगर में घुस गए. पुलिस की चेतक गाड़ी ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस की चेतक गाड़ी को टक्कर मारी और भागने के दौरान उनकी गाड़ी बजरी में फंस गई और बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से पैदल ही फरार हो गए.

पुलिस के सामने से फरार हुए बदमाश

इस दौरान एक अपराधी ने गणेश विद्या मंदिर स्कूल के आगे साइकिल चुराई और साइकिल पर बैठकर आराम से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस स्पेशल टीम ने संभावित क्षेत्रों में नाकाबंदी की और हथियारबंद जवानों के साथ पुलिस अधिकारियों ने पूरे इलाके की छापेमारी की कार्रवाई शुरू की, लेकिन अपराधी हाथ नहीं लगे. पुलिस ने आरोपियों की फॉर्च्यूनर गाड़ी को जब्त कर तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें- चोरों के हाथ जब कुछ नहीं लगा तो स्टील की 17 टोंटियां ही चुरा ले गए

बाड़मेर पुलिस बदमाशों की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद भी उनको गिरफ्तार नहीं कर पाई. अपराधियों ने बेखौफ होकर पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारी और हथियार लहराते हुए मौके से भागने में कामयाब हो गए. जिसके बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है. फिलहाल पुलिस हथियारबंद जवानों के साथ शहर भर में बदमाशों की तलाश कर रही है और सर्च ऑपरेशन जारी है.

Last Updated : Feb 12, 2020, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details