बाड़मेर. प्रदेश में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला जिले में देखने को मिला है. जहां कुछ बदमाश पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार कर आराम से निकल गए. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, कि एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में कुख्यात तस्कर शहर में घूम रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने शहर भर में नाकेबंदी करवाई. जिसके बाद अपराधी शहर के रहवासी इलाके रामदेव नगर में घुस गए. पुलिस की चेतक गाड़ी ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस की चेतक गाड़ी को टक्कर मारी और भागने के दौरान उनकी गाड़ी बजरी में फंस गई और बदमाश हथियार लहराते हुए मौके से पैदल ही फरार हो गए.
इस दौरान एक अपराधी ने गणेश विद्या मंदिर स्कूल के आगे साइकिल चुराई और साइकिल पर बैठकर आराम से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस स्पेशल टीम ने संभावित क्षेत्रों में नाकाबंदी की और हथियारबंद जवानों के साथ पुलिस अधिकारियों ने पूरे इलाके की छापेमारी की कार्रवाई शुरू की, लेकिन अपराधी हाथ नहीं लगे. पुलिस ने आरोपियों की फॉर्च्यूनर गाड़ी को जब्त कर तलाश शुरू कर दी है.