राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हेरोइन तस्कर 'हालिया' गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए सांचौर और दरगाह शरीफ में ली शरण - Border Security Force

सीमा सुरक्षा बल और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वांटेड कुख्यात तस्कर हालिया उर्फ हलीम को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. तस्कर काफी दिनों से एजेंसियों की रडार पर था. बीते फरवरी महीने में पकड़ी गई हेरोइन में भी इसके तार जुड़े थे.

तस्कर हलिया गिरफ्तार  सीमा सुरक्षा बल  खुफिया एजेंसी  बाड़मेर की ताजा खबरें  राजस्थान में तस्कर  smugglers in rajasthan  barmer latest news  intelligence Agency  Border Security Force
वांटेड कुख्यात तस्कर हलिया गिरफ्तार

By

Published : Jun 18, 2021, 4:26 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 9:34 PM IST

बाड़मेर.सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर ने कुख्यात तस्कर हालिया उर्फ हलीम को गिरफ्तार कर लिया है. यह कुख्यात तस्कर पाकिस्तान से पकड़ी गई सात किलो हेरोइन के मामले में मुख्य आरोपी है. हालिया फरवरी 2021 से लगातार फरार चल रहा था.

यह भी पढ़ें:ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

मामले में सबसे चौंका देने वाली बात यह है, यह कुख्यात तस्कर सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस को गुमराह करने के लिए जालोर के सांचौर और अजमेर के दरगाह शरीफ में रहता था. इतना ही नहीं गुजरात में आम के बागान में कई दिनों तक मजदूरी भी किया. लेकिन जब बाड़मेर के सीमावर्ती इलाके में इसके आने की सूचना मिली, उसके बाद से सीमा सुरक्षा बल ने लगातार नजर रखकर सीमावर्ती चांदे का पार गांव इलाके की ढाणी और पीरे का टिब्बा में घेराबंदी कर बकरियों के बाड़े में छुपा हुआ था. वहां से गिरफ्तार कर लिया गया है. सीमा सुरक्षा बल ने पूछताछ के बाद इसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया. अब इससे खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त पूछताछ करेंगी.

उप महानिरीक्षक, विनीत कुमार का बयान...

उप महानिरीक्षक विनीत कुमार ने बताया, बीएसएफ के इंस्पेक्टर जय सिंह को मिली सूचना पर राजपाल सिंह कमांडेंट ने अपने सूत्रों के हवाले से सूचना को कन्फर्म किया. पुष्टि होने पर उनके साथ चर्चा करके पुलिस के साथ हालिया खान को पकड़ने का प्लान बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया. उप महानिरीक्षक ने बताया, हालिया को बीजराड़ पुलिस को सौंपा गया है. इससे पूछताछ में और भी कई खुलासे होने की संभावना है. इसमें बीएसएफ खुफिया विभाग की लगातार की जा रही कोशिशें कामयाब हुई हैं.

यह भी पढ़ें:30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए DEO, लेखाकार और सचिव गिरफ्तार

यह तस्कर कितना कुख्यात है कि इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हालिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित का 6 मामले दर्ज हैं. साल 2010 से लेकर 2019 तक सजा काटने के बाद फिर यह अपने काम में लग गया और सीमा पार से तस्करी के लिए अपना नेटवर्क बनाकर हेरोइन की सप्लाई शुरू कर दी. फरवरी 2021 में सीमा पार से सात किलो हेरोइन बरामद हुई थी, जिसमें अंग्रेज सिंह, बच्चा खान और मीर खान गिरफ्तार हो चुके थे. लेकिन मुख्य आरोपी हालिया लगातार फरार चल रहा था, जिसके बाद से ही सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां व पुलिस इसे गिरफ्तार करने के लिए नजर बनाए हुई थी.

Last Updated : Jun 18, 2021, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details