राजस्थान

rajasthan

By

Published : Dec 28, 2019, 10:47 AM IST

ETV Bharat / state

छोटी हिंगलाज मंदिर की महिमा, दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु

बाड़मेर के सिवाना कस्बे से 12 किलोमीटर दूर छप्पन की पहाड़ियों के कोयलिया पर्वत पर माता हिंगलाज का भव्य मंदिर स्थापित है. यह मंदिर काफी पुराना है. यहां दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. दिन-भर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होता रहता है.

Small Hinglaj Temple of Sewana, सिवाना की छोटी हिंगलाज मंदिर
छोटी हिंगलाज मंदिर में बड़ी संख्या में आते हैं श्रद्धालु

सिवाना (बाड़मेर). हिंगलाज माता शक्तिपीठ का दूसरा मंदिर छोटी हिंगलाज के नाम से सिवाना में है. वहीं बड़ी हिंगलाज शक्तिपीठ, पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के हिंगलाज में हिंगोल नदी के तट पर स्थित है. भारत में छोटी हिंगलाज के नाम से प्रसिद्ध मंदिर सिवाना के गुड़ा ग्राम पंचायत के ‘थान माता हिंगलाज’ गांव में है.

छोटी हिंगलाज मंदिर में बड़ी संख्या में आते हैं श्रद्धालु

माता हिंगलाज के भव्य मंदिर में एक बड़ा पत्थर है, जो आज भी लोगों के लिए चमत्कार बना हुआ है. मंदिर का निर्माण बहुत प्राचीन बताया जाता है, जो खड़े पहाड़ पर विद्यमान है.

पढ़ेंःकोटाः किशोर सागर में चलेगी डबल डेकर बोट, जग मंदिर में बनेगा कैफेटेरिया

पहाड़ पर किसी भी प्रकार के जल स्टोरेज नहीं होने के बावजूद भी यहां पर अविरल जलधारा का बहना माता का चमत्कार माना जाता हैं. हिंगलाज माता मंदिर में देवी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिलती है. जहां दिन भर धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details