राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: बाड़मेर में दक्ष प्रशिक्षकों ने मतदान अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण - मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण

नगर परिषद चुनावों को लेकर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ये प्रशिक्षण दक्ष अधिकारी दे रहे हैं. इसमें मतदान से जुड़ी सभी बारिक से बारिक जानकारी और चुनाव प्रकिया की विस्तारपूर्वक जानकारी अधिकारियों को दी गई.

Skilled trainers trained polling officers, barmer news, बाड़मेर न्यूज, मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण

By

Published : Nov 7, 2019, 8:53 PM IST

बाड़मेर.नगर परिषद चुनाव के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में गुरुवार को पीठासीन और अन्य मतदान अधिकारियों को दक्ष प्रशिक्षकों ने मतदान प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण दिया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दक्ष प्रशिक्षकों ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलुओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी.

मतदान अधिकारियों का दिया प्रशिक्षण

दक्ष प्रशिक्षक डॉ. लक्ष्मी नारायण जोशी ने बताया कि बाड़मेर और बालोतरा में होने वाले नगर परिषद चुनाव के लिए जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल और बालोतरा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर टाउन हॉल में पीठासीन एवं अन्य मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण दिया गया. इसके साथ ही चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलुओं के बारे में उन्हें विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी गई. उन्होंने कहा कि इस बार नगर परिषद चुनाव में ईवीएम में सिर्फ बीयू और सीयू होंगे, जबकि वीवीपैट नहीं होगा.

पढे़ं- तीन नगर निगम के अब दो-दो टुकड़े हो जाएंगे...दिमाग था तो पहले कर लेते: गुलाबचंद कटारिया

उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान किसी तकनीकी दिक्कत होने पर अति शीघ्र ईवीएम बदलने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए एक ईवीएम रिजर्व रखी जाएगी. ताकि मतदान दिवस के दौरान मतदान बाधित होने की आशंका कम रहे. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पीठासीन अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details