बाड़मेर.नगर परिषद चुनाव के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल में गुरुवार को पीठासीन और अन्य मतदान अधिकारियों को दक्ष प्रशिक्षकों ने मतदान प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण दिया. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दक्ष प्रशिक्षकों ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलुओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
दक्ष प्रशिक्षक डॉ. लक्ष्मी नारायण जोशी ने बताया कि बाड़मेर और बालोतरा में होने वाले नगर परिषद चुनाव के लिए जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हॉल और बालोतरा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर टाउन हॉल में पीठासीन एवं अन्य मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण दिया गया. इसके साथ ही चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलुओं के बारे में उन्हें विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी गई. उन्होंने कहा कि इस बार नगर परिषद चुनाव में ईवीएम में सिर्फ बीयू और सीयू होंगे, जबकि वीवीपैट नहीं होगा.