बाड़मेर. जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया के जरिए हथियारों की सप्लाई होने की बात सामने आ रही (Weapons smuggling in Barmer) थी. ऐसे मामलों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश से अवैध हथियार लाकर सोशल मीडिया के माध्यम सप्लाई करने वाले 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 10 पिस्तौल और 8 कारतूस बरामद किए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव भी समदड़ी थाना पहुंचे.
एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि कुछ दिन पहले एक व्यापारी के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में इस बात को कबूल किया कि समदड़ी कस्बे में कई अवैध हथियार हैं. जिस पर पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 पिस्टल और 8 कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों से हर एंगल से पूछताछ शुरू कर दी है.